ग्रेटर नोएडा वेस्ट (अमन इंडिया ) । बलिदानी सप्ताह के उपलक्ष्य में धर्म रक्षा दिवस गुरु अंगद देव बस्ती मंगल पांडे नगर जिला गोतम बुद्धनगर का सेक्टर 3 पॉकेट A में JBM वाले पार्क में मनाया गया। आज के वक्ता सह विभाग धर्म संयोजक अतुल ने धर्म रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वामी श्रद्धानंद , स्वामी लक्ष्मणानन्द , गुरु देव तेग बहादुर, वंदा बहादुर, वीर हकीकत राय, साहब जादे जोरावर सिंह, बाबा फतह सिंह के धर्म रक्षा के लिए अपना बलिदान देकर धर्म रक्षा की इस अवसर राष्ट्रीय सेविका समिति की जिला कार्यकारणी सदस्य बहन सुनीता ने और पुष्पा वीर बलिदानियों पर गीत गाए ।
राष्ट्रीय सेविका समिति की बहन ज्योति ने भी टीम के साथ गीत प्रस्तुत किए कार्य क्रम जिला संयोजक सुबोध , सहसंयोजक नारायण भी उपस्थिति रहे। नगर संयोजक धर्मवीर मार्ग दर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ।इस अवसर पर नरेंद्र त्यागी ,मोहन सिंह और योगेश आदि मौजूद रहे ।