फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने क्षेत्र में इमरजेंसी केयर को मजबूत बनाने के इरादे से शुरू की एडवांस एंबुलेंस सेवाएं
ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने अपने आासपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर एडवांस एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस पहल से ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के अन्य कई इलाकों के बाशिन्दों के लिए इमरजेंसी एवं प्री-हॉस्पीटल केयर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस सेवा का विधिवत उद्घाटन तेजपाल सिंह नागर विधायक दादरी ने किया जो लॉन्च समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य और आपातकालीन परिस्थितियों के मुताबिक तैयारियों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इन एंबुलेंसों में एडवांस कार्डियाक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) के अलावा प्रशिक्षित पैरामेडिक्स और स्पेश्यलाइज़्ड इमरजेंसी केयर प्रोफेशनल्स भी तैनात हैं। यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी और आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को ऑन-साइट स्थिरता प्रदान करने से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक तत्काल आवश्यक मेडिकल सहायता प्रदान करेगी। इस एंबुलेंस बेड़े में शामिल प्रत्येक वाहन को एडवांस मेडिकल डिवाइसों से सुसज्जित बनाया गया है ताकि कार्डियाक इमरजेंसी, ट्रॉमा मैनेजमेंट, स्ट्रोक केयर, और हाइ-रिस्क मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। यह सेवा मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें शीघ्र रिस्पॉन्स की सुविधा देने, सुगम तालमेल और विशेषज्ञों द्वारा स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है।
लॉन्च के अवसर पर तेजपाल सिंह नागर विधायक दादरी ने कहा “फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा की यह पहल समुदाय के लिए इमरजेंसी हेल्थकेयर एक्सेस को मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। समय पर मेडिकल सहायता मिलने से जिंदगी बचायी जा सकती है, और ये एडवांस एंबुलेंस नाजुक अवस्था में पहुंच चुके मरीजों के लिए तत्काल और हाइ-क्वालिटी केयर सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सिद्धार्थ निगम फैसिलटी डायरेक्टर फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने कहा “हमारा मुख्य जोर मेडिकल सपोर्ट को समुदायों के नजदीक लेकर आने पर है। इस उन्नत एंबुलेंस सेवा को शुरू करने के पीछे हमारा प्रमुख मकसद रिस्पॉन्स समय को कम करना, मरीजों की जिंदगी बचाने की संभावनाओं में सुधार करना और जीवन-रक्षक सेवाओं को ग्रेटर नोएडा तथा आसपास के इलाकों के बाशिन्दों के लिए सुलभ बनाना है।
इस पहल के क्लीनिकल महत्व को रेखांकित करते हुए, डॉ गोमा बाली बजाय, हेड – इमरजेंसी केयर, फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने कहा, “किसी भी इमरजेंसी में, हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है। हमारी एसीएलएस-इनेबल्ड एंबुलेंस, जिन्हें प्रशिक्षित इमरजेंसी टीमों का समर्थन हासिल है, यह सुनिश्चित करती हैं कि मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही देखभाल मिलनी शुरू हो जाए। इस प्रकार के मजबूत प्री-हॉस्पीटल केयर सिस्टम से ट्रॉमा, कार्डियाक केयर, स्ट्रोक और अन्य कई नाजुक स्थितियों में महत्वपूर्ण बदलाव लाया जा सकता है।यह सेवा चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगी और इमरजेंसी नंबर - 900 900 1050 डायल कर इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।इस सेवा के शुभारंभ के साथ ही, फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने अपने आसपास के क्षेत्र में हाइ-क्वालिटी और मरीज-केंद्रित इमरजेंसी केयर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्धता दोहरायी है।