मुख्यमंत्री योगी ने डॉ अनिता भटनागर जैन की किताब का विमोचन किया



दिल्ली /लखनऊ (अमन इंडिया ) । पूर्व आईएएस अधिकारी और बाल साहित्यकार डॉ अनिता भटनागर जैन की पर्यावरण और नैतिकता पर आधारित 'दिल्ली की बुलबुल' कहानी संग्रह के संस्कृत संस्करण का विमोचन योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया। मा मुख्यमंत्री जी के द्वारा कहानी संग्रह की प्रशंसा की गई और अपनी प्राचीन संस्कृत भाषा को बच्चों में जीवित रखने के इस प्रयास की सराहना की गई। 'दिल्ली की बुलबुल' जिसको 'आधुनिक पंचतंत्र' भी कहा गया है का हिंदी संस्करण कैलिफोर्निया में पाठ्यक्रम में लागू है। अब 'दिल्ली की बुलबुल' 9 भाषाओं में उपलब्ध है। इस अवसर पर अनुश्री जैन कहानी सलाहकार,श्री सौरभ जैन प्रबंध निदेशक विद्या प्रकाशन मेरठ भी उपस्थित थे l