नोएडा (अमन इंडिया ) । थाना फेस 1 पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट की गाडी से सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अलग -अलग कम्पनी के कीमती सामान (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये) एवं अवैध शस्त्र बरामद।
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा फिलिपकार्ट की गाडी से सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण सैक्टर 14 के नाले के पुल के पास से अभियुक्त 1- संजय खान पुत्र जलालुद्दीन 2-जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिहं 3-लोकेश पुत्र ब्रह्मदेव को दिनांक 12.11.2025 को सैक्टर 14 के नाले के पुल के पास चौकी क्षेत्र गोलचक्कर थाना क्षेत्र फेज-1 नोएडा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से अलग अलग कम्पनी के चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ। अभियुक्त गण से बरामद शुदा माल दिनांक 09.10.2025 को फिलिपकार्ट के ट्रक से चोरी किया सामान है। जिसके सम्बन्ध मे थाना फेज-1 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत है। वादी मुकदमा के अनुसार अभियुक्तगण से बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद , पुलिस अधिकारी स्वतंत्र सिंह और थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि अपराध करने का तरीका पूछताछ का विवरण अभियुक्त गण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गण द्वारा करीब एक माह पहले चिराग ट्रांसपोर्ट की गाडी मे से फ्लिपकार्ट का सामान कालिन्दी कुजं के पास से चोरी किया था जिनमे से चोरी के जूते चप्पल अलग अलग कम्पनी के तथा सैम्पू तथा परफ्यूम तथा रजाई अलग -अलग कम्पनी व टूथपेस्ट व अन्य चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण चोरी का सामान भिन्न भिन्न स्थानो पर जाकर बेचकर लाभ कमाते है। इससे पूर्व दिनांक 02.11.2025 को सह अभियुक्त गण अनूप, राहुल गुप्ता, यश गुप्ता से अभियोग से सम्बन्धित चोरी का एक पुराना लेपटाप तथा दो प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद हुए थे । चोरी की घटना करते समय जनता व पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त गण अपने पास अवैध चाकू रखते है जो जनता के लोगो को डराने के काम आता है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 427/25 धारा 306/305(बी)/317(2)/3(5) बीएनएस व 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना फेज-1 नोएडा
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1.संजय खान पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम पिलवा थाना कोतवाली एटा जिला एटा उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
2.जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिहं निवासी ग्राम बडा गांव थाना पिलवा जिला कोतवाली एटा उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष
3.लोकेश पुत्र ब्रह्मदेव निवासी ग्राम ब्रह्मवीर पुर /नंगला भूड थाना अतरौली जिला अलीगढ उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
पूर्व में गिरफ्तार हुये सह अभियुक्त (02.11.2025 को गिरफ्तार किये जा चुके है)
1.अनूप पुत्र दलवीर सिंह निवासी सी0 1080 संगम विहार थाना तिगरी दिल्ली 62 उम्र 34 वर्ष
2.राहुल गुप्ता पुत्र दिनेश निवासी बी 442 संगम विहार थाना तिगरी दिल्ली 62 उम्र 34 वर्ष
3.यश गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता निवासी ए 92 दुग्गल कालोनी देवली रोड खानपुर थाना नेव सराय दिल्ली उम्र 27 वर्ष
अभियुक्त संजय खान उपरोक्त का अपराधिक इतिहास 1.मु0अ0स0-24/2010 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली एटा जनपद एटा
2.मु0अ0स0-491/2013 धारा 394/302 भादवि थाना कोतवाली एटा जनपद एटा
3.मु0अ0स0-529/2013 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली एटा जनपद एटा
4.मु0अ0स0-530/2013 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली एटा जनपद एटा
5.मु0अ0स0-843/2013 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली एटा जनपद एटा
बरामदगी का विवरण-1.जूते -चप्पल अलग-अलग कम्पनी के।
2.सैम्पू , हैण्डवाश, क्रीम, आंयल , जैल, परफ्यूम, टूथपेस्ट के।
3.रजाई अलग -अलग कम्पनी के।
4.तकिया अलग- अलग कम्पनी के।
5.साबून अलग -अलग कम्पनी के।
6.पेन्ट के डिब्बी अलग -अलग कम्पनी के।
7.घडी अलग- अलग कम्पनी के।
8.एयबर्ड अलग -अलग कम्पनी के।
9. मोबाईल चार्जर अलग- अलग कम्पनी के।
10. शेविग ट्रीमर अलग- अलग कम्पनी के।
11. खिलौने /टैडीबीयर अलग- अलग कम्पनी के।
12. पिठ्ठू बैग, लैडिज बैग, हैण्ड बैग, जिम बैग अलग- अलग कम्पनी के
13.लाईट अलग- अलग कम्पनी के
14.टूलकिट अलग- अलग कम्पनी के ।
15.पुरूष / महिला के कपडे अलग- अलग कम्पनी के।
16.हार्डवेयर का सामान अलग -अलग कम्पनी के।
17. बाडी सप्लीमेन्ट्र अलग- अलग कम्पनी के।
18.एम्प्लीफायर/ स्पीकर अलग- अलग कम्पनी के।
19.लंच बाक्स/ हाट बाक्स व डिनर सैट अलग- अलग कम्पनी के।
20.लैपटांप के बैग अलग -अलग कम्पनी के।
21.बैडशीट अलग- अलग कम्पनी के ।