गांधीनगर/दिल्ली (अमन इंडिया) । अखिल भारत हिन्दू महासभा गौरक्षा विभाग द्वारा गुजरात की राजधानी गांधीनगर के विशाल टाउनहॉल में आयोजित गौरक्षा महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की और कहा कि सरकार देश में गौवध को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित करने के लिए केंद्रीय कानून शीघ्र बनाये ।उन्होंने केंद्र सरकार से भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने और देश में एक समान नागरिक कानून बनाने की मांग की ।उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से टेंपल एक्ट को समाप्त करने,लव जेहाद को प्रतिबंधित करने,संतों,गौमाता,हिन्दू बेटियों की रक्षा करने की मांग की ।उन्होंने कहा कि गौमाता की रक्षा के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है ।
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने गांधीनगर में अखिल भारत हिन्दू महासभा गौरक्षा विभाग के गुजरात प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया तथा एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया ।इस अवसर पर उनके साथ गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरम भाई देसाई जी ,राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील कुमार जी ,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्री वीरेश त्यागी जी एवं बड़ी संख्या में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।