थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए वादी को 3,63,000 रूपये वापस कराए


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन साइबर क्राइम पर रोक लगाने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने व बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न साइबर सुरक्षा कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी क्रम में थाना बिसरख पर एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुयी जिसमें वादी/पीड़ित के साथ 3,63,000 रूपये का साइबर फ्रॉड हुआ था। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित से सामंजस्य स्थापित करते हुए वादी/पीड़ित के 3,63,000 रूपये वादी के खाते में वापस कराये गये। ठगी का शिकार हुए वादी/पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपने पैसे वापस पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।