गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन साइबर क्राइम पर रोक लगाने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने व बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न साइबर सुरक्षा कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी क्रम में थाना बिसरख पर एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुयी जिसमें वादी/पीड़ित के साथ 3,63,000 रूपये का साइबर फ्रॉड हुआ था। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित से सामंजस्य स्थापित करते हुए वादी/पीड़ित के 3,63,000 रूपये वादी के खाते में वापस कराये गये। ठगी का शिकार हुए वादी/पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपने पैसे वापस पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।
थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए वादी को 3,63,000 रूपये वापस कराए