नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ग्रेटर नोएडा डिपो से लेकर बोडाकी तक मेट्रो का विस्तार मंज़ूर

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ग्रेटर नोएडा डिपो से लेकर बोडाकी तक मेट्रो स्टेशन की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने सेक्टर 29 स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना को शुरू होने में 4 से 6 महीने का वक्त लग सकता है, मेट्रो डिपो लेकर बोडाकी तक स्टेशन के बीच की दूरी 2.6 किलोमीटर है। इस रूट पर 2 स्टेशन होगें, इस परियोजना पर कुल 416 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च होंगें। इस खर्च को वहन करने के लिए 20% की राशि भारत सरकार द्वारा वही 20% राज्य सरकार द्वारा दी जानी है। बाकी 60% एनएमआरसी द्वारा वहन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना को पूरा होने में 3 वर्ष का समय लगेगा तथा 2031 तक इस रूट पर 60 हजार की राईडरशिप होने का अनुमान है साथ ही यह भी बताया कि यह रूट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस रूट के जरिए पास में ही बनने वाले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से यह लाइन जोड़ेगी वही जेवर एयरपोर्ट के लिए भी इस रूट को जोड़ा जाएगा इसलिए इस रूट का विशेष महत्व है।