फेलिक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर दिवस पर स्वास्थ्य योद्धाओं को किया गया सम्मानित




नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल में मंगलवार को  डॉक्टर दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हॉस्पिटल प्रशासन ने डॉक्टरों के अमूल्य योगदान को नमन करते हुए उन्हें हेल्थकेयर हीरोज की संज्ञा दी और उनके समर्पण, सेवा व कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल इलाज नहीं करते वे जीवन में उम्मीद और विश्वास भी देते हैं। आज का दिन हमारे उन साथियों को समर्पित है जिन्होंने महामारी, आपदा और रोजमर्रा की चुनौतियों के बीच भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटे। डॉक्टर न केवल रोगों का इलाज करते हैं, बल्कि हर घर में आशा की किरण होते हैं। उनका धैर्य, ज्ञान और करुणा समाज के हर वर्ग के लिए जीवनदायिनी शक्ति है। उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में जहां स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर चुनौतियों का सामना कर रही हैं, वहां डॉक्टरों का योगदान अनमोल है और वह सच्चे अर्थों में हमारे समय के नायक हैं। फेलिक्स हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता ने भी उपस्थित डॉक्टरों को बधाई देते हुए उनके समर्पण को प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा और त्याग की पराकाष्ठा है। समारोह के अंत में सभी डॉक्टरों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और उनके साथ सामूहिक फोटो सेशन भी हुआ। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सौम्या आहूजा ने डॉक्टरों के योगदान को सराहा।  उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का काम सिर्फ चिकित्सा तक सीमित नहीं होता, वे हर मरीज के जीवन में विश्वास, साहस और जीवन का नया दृष्टिकोण भरते हैं। डॉक्टर डे जैसे अवसर न केवल सम्मान का प्रतीक होते हैं, बल्कि यह याद दिलाते हैं कि हर जीवन के पीछे एक समर्पित चिकित्सक की मेहनत छुपी होती है। आपकी देखभाल, हमारा जुनून की भावना की थीम पर आधारित यह आयोजन डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करने और उन्हें एक खुशनुमा माहौल देने के उद्देश्य से किया गया । कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण अवार्ड सेरेमनी रही। जिसमें विभिन्न विभागों के डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा फन एंड गेम्स का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।