नोएडा (अमन इंडिया ) । इस्कॉन नोएडा द्वारा भगवान् जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। पुरी की विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की वैदिक तिथि एवं रीति के अनुसार इस रथयात्रा का आयोजन किया गया। वैदिक श्रुति के अनुसार जो भक्त मन्दिर आकर भगवान का दर्शन नहीं कर सकते, भगवान जगन्नाथ ऐसे लोगों पर अपनी अहैतुकी कृपा करने के लिए अपने भाई बलदेव एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर निकलते हैं एवं उन्हें अपना दर्शन एवं प्रसाद प्रदान करते हैं। इस्कॉन में इस परम्परा का शुभारम्भ स्वयं इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद ने किया जो भगवान जगन्नाथ को न केवल भारतवर्ष के कोने-कोने तक बल्कि देश की सीमाओं से परे अमेरिका, इंग्लैण्ड, रूस, फ्रांस, कनाडा, सैन फ्रांसिस्को इत्यादि देशों में भी ले गए। अपने संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद के आदेशों का पालन करते हुए, जो नोएडावासी पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं कर सकते, इस्कॉन नोएडा उन्हें यहाँ घर बैठे भगवान का दर्शन, रथ खींचने का सौभाग्य, हरिनाम का श्रवण एवं जगन्नाथ जी का महाप्रसादम प्रदान करता है।
रथयात्रा का शुभारम्भ सांय 4 बजे सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से हुआ। रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ अत्यन्त सुशोभित हो रहे थे। 30 फुट लम्बे एवं लगभग 40 फीट ऊँचे इस रथ का निर्माण स्वयं इस्कॉन के भक्तों द्वारा किया गया था। सुन्दर फूलों से सजा रथ एक दिव्य आभा उत्पन्न कर रहा था। भगवान के रथ पर विराजमान होते ही जोरदार कीर्तन के साथ भगवान जगन्नाथ जी की आरती की गई एवं देशी तथा विदेशी व्यंजनों सहित 56 भोग अर्पित किए गए। तत्पश्चात अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, नोएडा स्टेडियम तथा अडोब चौक होते हुए सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पर रथयात्रा का समापन हुआ। रथयात्रा के पूरे मार्ग में हरे कृष्ण महामन्त्र का कीर्तन चलता रहा। सम्पूर्ण नोएडा जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूँज उठा। मार्ग में जगह-जगह पर लोगों ने भगवान जगन्नाथ जी का भक्तों सहित स्वागत किया। जो भी मार्ग में आया उसे भगवान जगन्नाथ की कृपा स्वरूप प्रसाद वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त भक्तों ने वैदिक ग्रन्थों का भी वितरण किया ताकि लोग भगवान की लीलाओं को समझ सकें तथा अपना जीवन शान्तिपूर्वक व्यतीत कर सकें।
इस रथयात्रा में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी एवं नोएडा के विधायक श्रीमान पंकज सिंह जी को प्रमुख अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया था। इस रथयात्रा में भाग लेने के लिए विशेष रूप से श्रील प्रभुपाद के निजी शिष्य एवं वरिष्ठ संन्यासी परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज एवं परम पूज्य श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज आए हुए थे। परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज इस्कॉन जगत के कीर्तन सम्राट कहे जाते हैं। उन्होंने अपने मधुर कीर्तन से समाँ बाँध दिया तथा भक्तजनों के साथ-साथ नोएडावासी अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाए। आनन्दपूर्वक नाचते गाते तथा रथ को खींचते हुए भक्त सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुँचे जहाँ सभी के लिए भरपेट डिनर प्रसादम की व्यवस्था की गई थी। रथयात्रा में अमेरिका, कनाडा, मोरिशस, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देश विदेश के लगभग 5000 भक्तों ने भाग लिया। कुल मिलाकर रथयात्रा का उत्सव अत्यन्त उत्साहपूर्वक एवं आनन्दमय वातावरण में है ।
इस्कॉन मंदिर सेक्टर 33 नोएडा द्वारा आयोजित प्रभू जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ सेक्टर 18 मैं हुआ l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा सर्वप्रथम रथ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा और मालाओं से किया गया l कार्यक्रम के संयोजक निखिल अग्रवाल ने बताया कि हमारा परम सौभाग्य है कि हमें भगवान के रथ की यात्रा का स्वागत करने का मौक़ा मिला l अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने भगवान की आरती कर रथ यात्रा का स्वागत किया l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया l मंदिर के मुख्य पुजारी श्री बंसी धर जी ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया l आज इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल प्रवीण गर्ग प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल प्रदेश सचिव सिवा चौहान अमित गोयल क्रॉकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जिंदल व उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री शक्ति सिंह व अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए l
धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जय जगन्नाथ के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण
नोएडा में शुक्रवार को जगन्नाथ सेवा संघ सेक्टर-34 ने भगवान जगन्नाथ की 20वीं रथयात्रा निकाली। जगन्नाथ सेवा संघ ने शाम 5 बजे सेक्टर-34 के उदयगिरी अपार्टमेंट स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से इसका आयोजन किया। फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह रथयात्रा हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर निकलते हैं।अब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र सुभद्रा 9 दिनों तक मान्यतानुसार अपनी मौसी माँ के घर (सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34) में विराजमान रहेंगे। इस दौरान 5 जुलाई तक सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में श्रीधर गोस्वामी जी महाराज वृंदावन वाले श्रीमद्भागवत कथा व संगीतमयी सत्संग करेंगे। रथ यात्रा में प्रमुख रूप से भीमसेन राउत, धर्मेन्द्र शर्मा, संजय आचार्य, विश्वजीत प्रधान के सी रावत नीरज शर्मा मोहित पुंडीर प्रभाकर पांडेय,उमाकांत जेना, समीर सिंह शिवाशंकर अरुण प्रधान विजय प्रधान रंजित रथ अविनाश राउत आदि सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।