तीज का त्योहार गुर्जर समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से सरपंच बाग में हर्षोल्लास से मनाया


 नोएडा (अमन इंडिया ) । तीज का त्योहार गुर्जर समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से सरपंच बाग में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने  भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की।


त्योहार के दौरान गुर्जर समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर नृत्य और संगीत का आनंद लिया। इस त्योहार ने समाज के लोगों को एकजुट किया और आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा दिया। नोएडा गुर्जरी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित की गईं, जिन्होंने अपने अनूठे अंदाज से गायन और नृत्य की धूम मचा दी। वहीं निशा अवाना ने आकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।


हम इनका दिल से आभारी हैं और आने वाले गत वर्षों में इनका सहयोग चाहेंगे। इनकी उपस्थिति और प्रदर्शन ने हमारे त्योहार को और भी यादगार बना दिया। हम इन्हें फिर से आमंत्रित करने के लिए उत्सुक हैं। कार्यक्रम में फर्स्ट रनर अप सोनम अवाना और सेकंड रनर अप शोभा, जबकि मिसेज तीज का खिताब ऋचा चौधरी ने जीता।


इस शानदार प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा और सौंदर्य का प्रदर्शन किया। विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं । इस कार्यक्रम को शानदार बनाने में हमारे आयोजक संजू भाटी ,मंजू भाटी , मीनू भाटी और पूनम भिडूड़ी का बहुत बड़ा योगदान रहा। यादगार तोहफे, गाना-बजाना, और लाजवाब पकवान ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही सोना त्रेहान की एंकरिंग ने सबको शामिल करवाया अपनेपन का एहसास सबको एक धागे में पिरो दिया।

इन सभी की मेहनत और लगन से ही यह कार्यक्रम इतना सफल और यादगार बन पाया। एकता में अनेकता की शक्ति का संचार दिखा, जो इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही। सभी का दिल से आभार।