लखनऊ (अमन इंडिया ) । लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पोषण मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल (उत्तराखंड) बेबी रानी मौर्या से विधायक विनय वर्मा शिष्टाचार भेंट-मुलाकात की ।
इस मुलाकात के दौरान मेरे विधानसभा क्षेत्र के कुछ नागरिकों की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री ने सभी विषयों को सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु स्पष्ट निर्देश भी दिए।उनके त्वरित सहयोग एवं जनहित के प्रति तत्परता के लिए कोटि-कोटि आभार रहूँगा ।