नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी.) ने विशाल भंडारे का आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी.) के तत्वावधान में, गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व, निर्जला एकादशी तथा वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 28 जून (शनिवार) को D-107, सेक्टर-10, नोएडा की मुख्य सड़क पर एक विशाल भंडारे एवं ठंडे-मीठे शरबत की छबील का भव्य आयोजन किया गया।


इस सेवा आयोजन में ब्रेड पकोड़े और ठंडे, मीठे दूध का शरबत वितरित किया गया, जिसे लगभग 12,500 श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया। साथ ही, 200 दर्जन केलों का वितरण विनीत मेहता जी, नवीन सोनी जी एवं गौरव चाचरा जी द्वारा किया गया।

इस पावन सेवा में नोएडा पंजाबी एकता समिति के निम्न प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया

प्रदेश अध्यक्ष: श्री वीरेंदर मेहता, प्रदेश महासचिव: श्री नरेन्द्र चोपड़ा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री विनीत मेहता, प्रदेश कोषाध्यक्ष: श्री गौरव चाचरा, प्रदेश उपाध्यक्ष: श्री नवीन सोनी , मुख्य संरक्षक: श्री सुरिंदर मेहता, संरक्षक श्री जसविंदर सिंह खोकर,श्री राजन ठुकराल श्री संजय बाली (सांसद प्रतिनिधि), श्री एस.पी. आनंद, श्री सतपाल सचदेवा, उपाध्यक्ष एवं कानूनी सलाहकार

 श्री सुनील मेहता, श्री महेन्द्र कटारिया

ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष श्री मनोज बवेजा

सह सचिव पुनीत कपूर, पवन विज, राकेश खन्ना,श्री जुगल किशोर, श्री सुरिंदर सोनी,नरेंद्र सचदेवा, सुभाष जैन, सुमित मनचंदा, अरुण दुआ, अनिल खन्ना, राजीव छाबड़ा, विक्की कपूर, पवन जिंदल, मुकेश तुली,अजय मेहता चमन अवाना, विनय मेहता समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे ।


इस सेवा कार्य में विशाल संख्या में मातृशक्ति ने भी श्रद्धा, सेवा और समर्पण के साथ भाग लिया और भक्ति व सामाजिक सेवा की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की।

नोएडा पंजाबी एकता समिति सेवा, समर्पण एवं सहयोग के मूल मंत्र को मद्देनज़र रखते करते हुए निरंतर समाजहित में कार्यरत है और भविष्य में भी इस भावना को बनाए रखते हुए जनसेवा हेतु समर्पित रहेगी।