पुरुषोत्तम नागर को उत्तर काँग्रेस कमेटी ने हापुड़ महानगर का कोडिनेटर बनाया


 उत्तर प्रदेश काँग्रेस पार्टी ने प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा  बिशन पूरा निवासी प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर को उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी निर्देशानुसार सगठन सृजन अभियान में हापुड़ महा नगर में कोडिनेटर बनाया गया है.पुरुषोत्तम नागर ने कहा की  बूथों तक पार्टी  को लेकर  जाएंगे ।पुरुषोत्तम नागर ने कहा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा ।

पुरुषोत्तम नागर ने महा नगर  हापुड़ कॉंग्रेस का कोआर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर  नेता  प्रियंका गांधी जी, राष्ट्रीय महासचिव  अविनाश पांडे जी , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी  ,राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर जी,  राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी जी और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।