विश्व जैन संगठन नोएडा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से शिष्टाचार भेंट की


नोएडा (अमन इंडिया) । विश्व जैन संगठन नोएडा के प्रतिनिधिमंडल ने गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के निवासियों की सेवा और सुरक्षा के लिए उनकी असाधारण प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए उन्हें विशेष शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।


साथ ही, बैठक में विश्व जैन संगठन नोएडा द्वारा समय-समय पर समाजहित में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई। संगठन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, किताबें व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने एवं जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्य करता आ रहा है।


पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने विश्व जैन संगठन की इन सामाजिक पहलों की सराहना करते हुए ऐसे कार्यों को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।

इस अवसर पर विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष  के के जैन, महासचिव  दिनेश जैन,  प्रदीप जैन,  राहुल जैन,  राजेश जैन, अंशुल जैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।