नोएडा काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने निजी स्कूलों में फ़ीस वृद्वि मनचाही दुकानों से स्कूलों के दवाब में बुक यूनीफॉर्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने पैदल मार्च करके सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन दिया,श्री मुकेश यादव ने कहा है कि हम सभी काँग्रेस कार्यकर्ता जनता के लिय आवाज उठा रहे है नॉएडा के निजी स्कूलों में शिक्षा के मन्दिर को व्यवसाह बना लिया है जिससे जनता पर सीधा बोझ पड़ रहा है ऊपर से आये दिन बढ़ती महंगाई और फिर बच्चों के स्कूलों में बढ़ती स्कूल फ़ीस अविभावकों को परेशान कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार को जनता के हित मे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करनी चाइये,जिला अध्यक्ष किसान काँग्रेस गौतम अवाना ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का सँघर्ष जब तक जारी रहेगा जब तक निजी स्कूल अपनी मनमानी बन्द नही कर देंगे,वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर ने कहा है की कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के हक ले लिए सँघर्ष करता रहेगा,पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया है कि प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों पर अंकुश लगाना चाइये जिससे नॉएडा की जनता को राहत मिल सके हर वर्ष स्कूलों में लगातार स्कूल फ़ीस वृद्वि से अविभावक परेशान है बच्चों को पढ़ाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है कोई सुनने वाला नही है हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से मांग करते है की स्कूलों में फ़ीस एक सामान होनी चाइये जिससे जनता को राहत मिल सके,पूर्व प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा है कि आये दिन नॉएडा सहित प्रदेश की जनता स्कूलों के खिलाफ सड़क पर उतरती है लेकिन प्रदेश सरकार के कान में जू तक नही रेंगती सरकार को जागना होगा,प्रदर्शन करने वालो में वरिष्ठ नेता प्रदेश सदस्य चरण सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चौधरी,नेता ललित अवाना,जिला अध्यक्ष गौतम अवाना,पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा,प्रदेश सदस्य फिरे सिंह नागर,प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा,वरिष्ठ नेता दयाशंकर पांडेय,महिला नेत्री डॉ सिमा,पूर्व प्रवक्ता पवन शर्मा,वरिष्ठ नेता विक्रम चौधरी,वरिष्ट नेता जितेंद्र अम्बावत,पूर्व एआईसीसी सदस्य राजकुमार भारती,वरिष्ठ नेता रामकुमार शर्मा,पूर्व महासचिव एस एस सिसोदिया,नेता आकरके प्रथम,नेता कैप्टन पीएस रावत,नेता सतपाल गर्ग,वरिष्ठ नेता संजय तनेजा,वरिष्ठ नेता राजकुमार त्यागी,एनएसयूआई नेता राजकुमार मोनू,सतीश पांचाल,आसिफ,रोहित कुमार,संजय सिंह,अरुण कुमार सहित कार्यकर्ता रहे।