नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा बैसाखी उत्सव धूमधाम से मनाया गया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा के सेक्टर-12 स्थित गुरुद्वारा साहिब में नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी) द्वारा बैसाखी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत सायं 7 बजे भाई चरणजीत सिंह जी के मधुर शब्द-कीर्तन से हुई, जो रात 8:30 बजे तक चला। इसके उपरांत भाई सरबजीत सिंह जी ने 10 बजे तक श्रद्धालु संगत को गुरु-बाणी के दिव्य शब्दों से भाव-विभोर किया। इस अवसर पर उन्होंने संगत को संबोधित करते हुए बताया कि बैसाखी के दिन वर्ष 1699 में दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, जो सिख इतिहास का एक ऐतिहासिक क्षण है।


शब्द-कीर्तन और अरदास के उपरांत लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1100-1200 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरुप्रसाद का लाभ उठाया।


इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें लोकप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा , उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती बिमला बाथम ,भाजपा महानगर अध्यक्ष . महेश चौहान  डिम्पल आनंद , रवि मिश्रा   त्रिलोक शर्मा ,श्रीमती पूनम सिंह ,समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता , भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल भैया , श्री.धर्मेंद्र चौहान , फोनरवा अध्यक्ष  योगिंदर शर्मा  तथा डी. डी. आर. डब्लू. ए. के अध्यक्ष  एन. पी. सिंह ,  टी. एन. गोविल, सचिन अम्बवात जी प्रमुख रूप से शामिल रहे।


समिति के वरिष्ठ संरक्षकगण  सतीश मेहता , राजन ठुकराल जी, संजय बाली , जसविंदर खोकर , एस.पी. आनंद , सतपाल सचदेवा , अश्वनी छाबड़ा , सहित प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता , प्रदेश महासचिव नरेंद्र चोपड़ा , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता , प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा , प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सोनी , अतुल सहगल , सुनील मेहता , मनोज बवेजा , अजय मेहता ,अतुल मल्होत्रा  ,अतुल नागपाल  , अनिल खन्ना , अश्वनी सदाना , पुनीत कपूर समेत समिति के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


इस आयोजन में विशाल संख्या में मातृ शक्ति की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। प्रमुख उपस्थित महिलाओं में श्रीमती मंजु मेहता, योगिता सोनी, कुसुम सदाना, कोशिका कपूर, नेहा चोपड़ा, उर्वशी चाचरा, ऋतु मेहता, श्रीमती अमृत खोकर, शमा मल्होत्रा आदि शामिल थीं।कीर्तन समागम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिससे देश-विदेश में बसे श्रद्धालुओं को भी कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मेहता जी एवं प्रदेश महासचिव श्री नरेंद्र चोपड़ा जी ने समस्त श्रद्धालुओं, विशिष्ट अतिथियों एवं समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी को बैसाखी पर्व की मंगलकामनाएं दीं।