फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला ने प्रीवेंटिव हेल्थकेयर के लिए शुरू किया वयस्क वैक्सीनेशन क्लीनिक
नई दिल्ली (अमन इंडिया) । फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड ने प्रीवेंटिव हेल्थकेयर को मजबूत बनाने के इरादे से एक समर्पित वैक्सीनेशन क्लीनिक शुरू किया है। इस क्लीनिक का शुभारंभ श्री पंकज कुमार सिंह, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली ने फोर्टिस हेल्थकेयर के अधिकारियों की उपस्थिति में किया। वैक्सीनेशन क्लीनिक सोमवार से शनिवार सवेरे 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक डॉ आर एस मिश्रा, प्रिंसीपल डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली के नेतृत्व में काम करेगा।
इस वैक्सीनेशन क्लीनिक में वयस्कों के लिए कई प्रकार की टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी और साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों के लिए ये सुलभ और सुरक्षित रूप से उपलब्ध रहें। क्लीनिक का मुख्य ज़ोर वयस्कों और बुजुर्गों पर रहेगा। यहां जरूरी वैक्सीनों तक आसान पहुंच के चलते पब्लिक हेल्थ पर जोर दिया जाएगा ताकि उन रोगों से बचाव हो सके जिन्हें वैक्सीन की मदद से रोका जा सकता है, और इस प्रकार यह क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, उन लोगों के लिए भरोसेमंद संसाधन भी साबित होगा जो विशेषज्ञों से परामर्श और इम्युनाइज़ेशन सेवाएं लेने के इच्छुक हैं। यहां वयस्कों के लिए इंफ्लुएंज़ा, हेपेटाइटिस ए एवं बी, निमोकोकल, टायफाइड, और हर्पीज़/शिंगल्स समेत अन्य कई प्रकार की वैक्सीनेशन सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। ये वैक्सीन लोगों का उन बीमारियों से बचाव करने में मददगार होंगी जिनसे बचाव संभव है और इस प्रकार खासतौर से वयस्कों एवं बुजुर्गों में रोगों एवं मृत्यु में कमी लाएगी।
वयस्क वैक्सीनेशन क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए, दिल्ली के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, “वयस्क वैक्सीनेशन क्लीनिक का लॉन्च बेहतरीन पहल है जिससे दिल्ली-एनसीआर के बाशिन्दों को काफी लाभ मिलेगा। प्रीवेंटिव हेल्थकेयर वक्त का तकाज़ा है, और पब्लिक हेल्थ की दृष्टि से वैक्सीनेशन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। हम दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी इसी तरह की पहल को लागू करना चाहते हैं। यह पहल जरूरी वैक्सीनों तक आसान पहुंच सुनिश्चित कर, लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगी और कुल-मिलाकर पब्लिक हेल्थ परिणामों में सुधार लाएगी।”
डॉ आर एस मिश्रा, प्रिंसीपल डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली ने कहा, “प्रीवेंटिव हेल्थकेयर के लिए वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। जहां बाल्यावस्था में वैक्सीनेशन का महत्व बड़े पैमाने पर स्वीकार किया जाता है, वहीं वयस्कों के वैक्सीनेशन की अक्सर उपेक्षा की जाती है, जबकि यह कई तरह के गंभीर रोगों से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारा वैक्सीनेशन क्लीनिक इस दूरी को भरेगा और वयस्क इम्युनाइज़ेशन तथा बूस्टर खुराक के लिए एक विशेष सुविधा की तरह काम करेगा, जिससे पब्लिक हेल्थ पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वैक्सीनेशन कई सामान्य किस्म की उन बीमारियों से बचाव करेगा जिन्हें वैक्सीन की मदद से रोका जा सकता है और रोगों एवं मृत्यु के मामलों में कमी लाकर वयस्कों के लिए प्रीवेंटिव केयर की सुविधा देगा।”
डॉ विक्रम अग्रवाल, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली ने कहा, “यह समर्पित वैक्सीनेशन क्लीनिक समुदाय के स्तर पर प्रीवेंटिव हेल्थकेयर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आवश्यक इम्युनाइेशन तक पहुंच में विस्तार कर हम केवल रोगों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि उनसे बचाव भी करते हैं जिससे हमारे समुदाय की जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति सचेत ऐसे वातावरण का निर्माण करना है जहां हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और वैक्सीनेशन के फायदों की उन्हें जानकारी भी हो। यह पहल हेल्थकेयर में उत्कृष्टता तथा पब्लिक हेल्थ एडवोकेसी के हमारे मिशन के भी अनुरूप है।”
रोगों से बचाव करने के साथ-साथ, यह वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीनों की सही तरीके से स्टोरेज और हैंडलिंग को भी सुनिश्चित करेगा तथा इसमें वैक्सीन देने और उनका उचित तरीके से रिकॉर्ड रखने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री, शारीरिक जांच तथा अन्य मेडिकल कंडीशंस और एलर्जी आदि के समुचित मूल्यांकन के बाद उन्हें वैक्सीनेशन की सलाह दी जाएगी।