नईदिल्ली (अमन इंडिया ) । स्वातंत्र्य वीर सावरकर के पुण्य तिथि के अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के मंदिर मार्ग नईदिल्ली स्थित मुख्यालय हिन्दू महासभा भवन में स्थापित वीर सावरकर की प्रतिमा पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने माल्यार्पण किया।उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अद्वितीय स्वतंत्रता सेनानी,क्रांतिकारी,महान लेखक,विचारक व राजनेता थे।उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।सात वर्षों तक अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए उन्होंने अखंड हिन्दू राष्ट्र की स्थापना व हिन्दू,हिंदी,हिंदुस्थान के विकास के लिए अद्वितीय कार्य किये।उनके त्याग,तपस्या और बलिदान के लिए हमें उन्हें हमेशा ही याद करना चाहिये।
इस अवसर पर साथ में राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील कुमार जी, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्री वीरेश त्यागी जी सहित कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की ।