पुलिस अधिकारियों ने थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत पैदल गस्त करते हुये चेकिंग अभियान चलाया


गौतम बुध नगर (अमन इंडिया) । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर  लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में व डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में आज को एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा  हृदेश कठेरिया द्वारा एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा  दीक्षा सिंह के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत पैदल गस्त करते हुये चेकिंग अभियान चलाया गया। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवसथा को दुरूस्त रखा जाये तथा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये।