परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश ने मेरठ जोन के सभी आरटीओ एआरटीओ के साथ की बैठक।
यातायात नियमों का सख़्ती हो पालन, वाहन स्वामियों से की जाय बकाया कर बसूली - बी एन सिंह (परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश )
नोएडा (अमन इंडिया) । यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूक कराने और यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से बी एन सिंह (परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश) ने नोएडा स्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर मेरठ जोन के सभी एन सी आर में स्थित आठ जिलों के परिवहन अधिकारिओं के साथ बैठक की। बैठक में डीटीसी मेरठ जोन हरिशंकर सिंह, आरटीओ सहारनपुर देवमणि भारतीय, आरटीओ मेरठ हिमेश तिवारी, राजकुमार सिंह, आरटीओ गाजियाबाद पीके सिंह एआरटीओ नोयडा डा० सियाराम वर्मा, डॉ0 उदित नारायन, विपिन चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बी एन सिंह (परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश) ने नोएडा स्थित सह संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर मेरठ जोन के एन सी आर में स्थित सभी 8 जिलो के परिवहन अधिकारियो के साथ बैठक ली जिसमें प्रवर्तन (इन्फोर्समेन्ट) कार्य को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए पहले यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी आरटीओ एवं एआरटीओ को निर्देशित किया गया। वही प्रवर्तन की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु I.T.M.S व्यवस्था (इन्टी ग्रेटेड ट्रैफिक मैनिजमेंट सिस्टम) के तहत प्रवर्तन की कारवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसमे नोयडा शहर, ग्रेटर नोयडा में विभिन्न चैराहो पर लगाए गए कैमरो से आटामेटिक रूप से लिए फोटो के आधार पर चिह्नित कर फिटनेस, कर बकाया, परमिट समाप्त ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किया गया।पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों चालकों को नहीं दी जाय पेट्रोल।
बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश ने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट लगाने हेतु नये विचार प्रस्तुति किया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जनपद के जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जनपद के पेट्रोल पम्पस के द्वारा पेट्राल देते समय दो पहिया वाहन चालक को हेल्मेट लगाने पर ही पेट्रोल दें। इससे सभी दो पहिया वाहन चालक जागरूक होगे और धीरे-२ सभी लोग हेलमेट का शत प्रतिशत प्रयोग करना शुरू कर देगें।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जिन व्यावसायिक वाहनों पर कर बकाया हैं उन वाहन स्वामियों से परिवहन विभाग द्वारा लागू ओटीएस स्कीम के तहत कर बसूली का कार्य प्रभावी रूप से किया जाय साथ ही जिन स्कूली वाहनो के परमिट व फिटनेस समाप्त है उन पर कारवाही हेतु निर्देशित किया गया। शहर में विभिन्न चौराहे पर खड़े ई रिक्शा एवं आटो के कारण लगने वाले जाम के खिलाफ कार्यवाही की जाय साथ ही कर बकाये में शास्ति माफी हेतु 0.TS स्कीम एवं बकायेदारों के परमिट निरस्तीकरण योजना पर विचार करने हेतु कहा गया।
एआरटीओ कार्यालय हेतु भूमि दिलाये जाने हेतु परिवहन आयुक्त ने दी सहमत।जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थाई रूप से बने सह संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय जिसके लिए भवन अथवा जमीन दिलाये जाने हेतु उत्तरप्रदेश परिवहन आयुक्त महोदय के सहमति दे दी हैं। वही कार्यालय से वाहनों की बनने वाली आर सी जो कि अभी तक कागज पर बनती हैं उसे स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज कराने हेतु मेरठ जोन के डी टी सी हरिशंकर सिंह को निर्देशित किया गया। वही गौतमबुद्ध नगर में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु वायोमेट्रिक व टैस्ट एक स्थान पर कराये जाने हेतु आरटीओ गाजियाबाद प्रमोद सिंह को परिवहन आयुक्त
ने निर्देशित किया। अभी वायोमेट्रिक एआरटीओ नोएडा टेस्ट का कार्य बिसाहड़ा (दादरी) से होता है। इससे नोएडा व गौतमबुद्धनगर के निवासियों को राहत मिलेगी।आगामी 6 जनवरी से शुरू होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, लोगों को करें जागरूक।
बैठक के अन्त में आगामी 6 जनवरी से शुरू होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने के साथ साथ अधिकतम प्रवर्तन की कारवाही हेतु सम्बंधित अधिकारिओं को निर्देशित किया गया। इन सभी कामों में मीडिया एवं सोशल मीडिया का भरपुर सहयोग लेने हेतु सभी अधिकारियों का निर्देशित किया गया।