विश्व जैन संगठन नोएडा शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं एक्यूप्रेशर शिविर

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । सैक्टर 27 स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर,में नि:शुल्क आंखों, एक्यूपंक्चर और  दांतों कि जांच के शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प  विश्व जैन संगठन नोएडा ने ए एसजी आई हास्पिटल, सै.27,  जैना एक्यूपंक्चर और क्लोव  डेंटल के सहयोग से  आयोजित किया गया। इस कैंप का उदघाटन श्री पवन जैन, अध्यक्ष जैन मंदिर ने किया।


विश्व जैन संगठन नोएडा के  अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि नि:शुल्क  जांच शिविर में  200 से अधिक सभी वर्गों के लोगों ने अपनी जांच करवाई जिसमें आंखों का कम्प्यूटरीकृत मशीन द्वारा रिफ्रेक्टोन, स्नेलर चार्ट का उपयोग करते हुए व्यक्तिपरक रिफ्रेक्टोन, मोतियाबिंद ओर डॉ अमित जैन ने एक्यूपंक्चर के द्वारा जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों में दर्द, अकड़न, ऐंठन, कटिस्नायुशूल आदि से लोगों का इलाज व जानकारी दी ।इसके साथ साथ दांतों का चेकअप एवं  स्क्रीनिंग आदि कार्य किए गए।


इस मौके पर विश्व जैन संगठन  के के जैन, महासचिव दिनेश जैन, पवन जैन, राहुल जैन, राजेश जैन, एच के जैन,प्रदीप जैन, सुबोध जैन, अभिषेक जैन तथा बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं व पुरुष उपस्थित  रहे।