नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार नोएडा क्रिसेंथेमम शो का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आगामी क्रिसेंथेमम शो 2024 के विषय में जानकारी साझा करने हेतु हेलीपैड ग्राउंड, शिवालिक पार्क (नियर शिल्प हाट) में आयोजित किया गया । अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्रिसेंथेमम शो की विशेषताओं, कार्यक्रम की रूपरेखा, और नागरिकों के लिए इसकी महत्ता पर चर्चा करना है। जिसमे नोएडा प्राधिकरण,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, गाजियबाद प्राधिकरण, दिल्ली विकास प्राधिकरण,डी एस ग्रुप और शहर की अन्य कंपनियाँ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी ।जिससे इस कार्यक्रम को और अधिक बढ़ावा जा सके ।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी ने कहा कि इस मौसम में इन प्रजातियों के पौधे अधिक मात्रा में उपलब्ध होते हैं जिनको इस प्रदर्शनी में लगाया जाएगा ।