गोपाल नमो सेवा केंद्र के माध्यम से 70 साल से अधिक वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवाए



नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा सेक्टर 12 स्थित सूर्या संस्थान की संस्थापिका और भारत की मशहूर समाजसेविका  आशा रानी वोहरा  की  16 वीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी के नेतृत्व में चल रहे "गोपाल नमो सेवा केंद्र" के माध्यम से 70 साल से अधिक वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क रूप से बनाकर उनके पीवीसी कार्ड गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी और सूर्या संस्थान के सर्व श्री के हाथों से वितरित किए गए।इस मौके पर सूर्या संस्थान से देवेंद्र मित्तल , राम शरण गौड़ सहित सभी लोग शामिल हुए और वोहरा जी के प्रति उनके सामाजिक योगदान को याद किया गया।

इस मेगा कैंप में कुल 21 वरिष्ठ लोग आए और 14 लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ। सभी वरिष्ठ जनों ने सूर्या संस्थान और गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया जो नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस जनकल्याणकारी योजना को समाज के अंतिम छोर पर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचा कर अंत्योदय के लक्ष्य को साकार कर रहे हैं।

    "गोपाल नमो सेवा केंद्र" द्वारा लगाए गए इस मेगा आयुष्मान कैंप में पेंशन,राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, ई-श्रम कार्ड सहित कई और अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान की गई।