ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का समापन प्रकाश ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस ने अपना स्टॉल लगाया

 


गौतम बुध नगर (अमन इंडिया ) । भारत में शिक्षा के प्रसार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का समापन प्रकाश ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस ने अपना स्टॉल लगाकर मचाई धूम 12वीं कक्षा पास करने के बाद बच्चे मेडिकल लाइन में कैसे बना सकते हैं अपना भविष्य प्रकाश ग्रुप इंस्टिट्यूट एवं मेडिकल साइंस के द्वारा स्टॉल लगाकर भारत शिक्षा एक्सपो में बच्चों को दी गई वृहद जानकारी भारतीय शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने एवं शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजन किया गया। यह आयोजन एक्सपो मार्ट में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित किया गया। भारत शिक्षा एक्सपो कार्यक्रम में प्रकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस के द्वारा अपना भव्य स्टॉल लगाकर धूम मचाने का कार्य किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट एवं मेडिकल साइंस के तहत नोएडा में प्रकाश अस्पताल संचालित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास प्रकाश अस्पताल संचालन के साथ-साथ पैरामेडिकल कोर्स के लिए केंद्र का संचालन भी किया जा रहा है जहां पर 12वीं कक्षा पास करने के उपरांत बच्चे पैरामेडिकल कोर्स करते हुए मेडिकल लाइन में अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहे हैं। इसी श्रृंखला में प्रकाश ग्रुप के माध्यम से यमुना एक्सप्रेस वे पर रबुपुरा के पास प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एवं रिसर्च सेंटर का संचालन किया जा रहा है जहां पर ढाई सौ बच्चों से अधिक बीएएमएस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के लिए बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। आयुर्वेद की पढ़ाई के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना वेदों के अनुरूप बस्ती से दूर शांतिप्रिय स्थान पर की गई है ताकि बच्चे ज्ञान अध्ययन करते हुए बीएएमएस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर सकें। प्रकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस के द्वारा भारत शिक्षा एक्सपो में अपना स्टाल लगाकर धूम मचाई गई। संचालित स्टॉल पर प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट एवं मेडिकल साइंस की बुद्धिजीवी फैकेल्टी के माध्यम से आने वाले बच्चों को कक्षा 12 पास करने के उपरांत मेडिकल लाइन में कैसे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं इसके संबंध में बृहद स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में जानकारी उपलब्ध कराई गई। समापन दिवस के अवसर पर प्रकाश ग्रुप इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस के फाउंडर डॉक्टर वी एस चौहान ने स्टॉल पर पहुंचकर समस्त स्टाफ का हौसला बढ़ाया और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस के माध्यम से आगे भी ऐसे स्टाल लगाकर बच्चों को बड़े स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि हमारे समाज के बच्चे मेडिकल लाइन में पढ़ाई करते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। इस अवसर पर प्रकाश मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप फुंडे, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर शिखा नायक, फाउंडर वीएस चौहान के ओएसडी एवं राइट हैंड बी एन सिंह एवं बुद्धिजीवी फैकेल्टी तथा अन्य स्टाफ के द्वारा स्टाल पर अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। राकेश चौहान एडमिन प्रकाश मेडिकल कॉलेज की देख रेख में स्टाल को संचालित किया ।