उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा अग्रसेन भवन में पत्रकारो के साथ दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । दीपों के महापर्व दीपावली पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में दीप माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया l मंडल के चेयरमैन नवनीत  गुप्ता ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हिंदुओं के महापर्व दीपावली को धूमधाम से मनाए l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि खूब दीये जलाएं मिठाइयाँ खाएं और मिल जुलकर पटाखे जलाए l जैन ने कहा कि हम सभी को मिलकर हर्षोल्लास के साथ दीप माला करनी चाहिए l प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल  अग्रवाल ने आये हुए सभी पत्रकार मर्दों का स्वागत किया और दीपावली की शुभकामनाएं दी l उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि इस प्यार भरे त्योहार को खुशियों के साथ बनाए l प्रदेश महामंत्री अमित गोयल ने बताया कि आज पत्रकार भाइयों का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया l