जीएलबीआईएमआर में "वित्तीय कौशल: प्रबंधन और लेखांकन अनिवार्यताएँ" विषय पर वार्ता सत्र का आयोजन
गौतम बुध नगर (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएलबीआईएमआर में "वित्तीय कौशल: प्रबंधन और लेखांकन अनिवार्यताएँ" विषय पर वार्ता सत्र का आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान छात्रों के साथ पूर्व छात्रों ने भी भाग लिया। सत्र का नेतृत्व अतिथि एवं वक्ता यूफ्लेक्स लिमिटेड, होलोग्राफी डिवीजन की सहायक प्रबंधक अंकिता दीक्षित ने किया। सत्र की शुरुआत करते हुए विभागाध्यक्ष आनंद राय ने वक्ता को मोमेंटो देकर सम्मानीय किया। वक्ता अंकिता दीक्षित ने व्यवसाय में प्रभावी निर्णय लेने की प्रक्रिया और प्रबंधकों द्वारा आवश्यक लेखांकन की मूलभूत बातों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पीजीडीएम छात्रों को लेखांकन और वित्त में बजट, नकदी प्रवाह विश्लेषण, वित्तीय विश्लेषण, पूर्वानुमान आदि जैसी प्रमुख अवधारणाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अन्य सत्रों में वक्ताओं ने वित्त की जटिल समस्याओं को खोजने करने के लिए आवश्यक कौशल, सामान्य गलतियों से बचने और रोजगार क्षमता बढ़ाने की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। अंत में छात्रों को इन कौशलों का अभ्यास करने और व्यवसाय में वित्त के महत्व को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर निधि श्रीवास्तव ने किया।