नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) ने बच्चों को दिए सर्टिफिकेट और मोमेंटो



नोएडा (अमन इंडिया ) सेक्टर -51 वेडिंग विला बैंक्वेट में नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) ने अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता  के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन हुआ बैठक में सर्वप्रथम जून 2024 से अगस्त 2024 तक बने नए सदस्यों का स्वागत किया गया उसके पश्चात् बैठक में जून माह में आयोजित छबील का लेखा -जोखा कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा जी द्वारा प्रस्तुत किया गया जो सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से पास कर दिया!!

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामाज्ञा स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता  द्वारा इस वर्ष 10वीं वह 12वीं कक्षा में 90% से अधिक मार्क्स में उत्तीर्ण हुए बच्चों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिए गए।

मासिक बैठक में आज नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) में  महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा  द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया

आज की मासिक बैठक में नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) के संरक्षक और सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, संरक्षक जसविंदर खोकर, सतपाल सचदेवा, एस. पी. आनंद,दर्शन कुमार, भाजपा नेता रवि मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता,  उपाध्यक्ष नवीन सोनी, बी. के. मेहता, सुभाष मेहता, अतुल सहगल, महेंद्र कटारिया, सुनील मेहता, के. के. अरोड़ा, मनोज बावेजा, श्रीमती सुनयना अरोड़ा,भरत कुमार, सचिव अतुल मल्होत्रा, श्रीमती रेनू छिबर, पुनीत कपूर,अंतेश भंडारी, नरेन्द्र सचदेवा, सह -सचिव सुभाष जैन, सुमित मनचंदा, पवन विज, राकेश खन्ना, राजीव खन्ना, पुनीत कपूर,मनीष निझावन, पुशपिंदर तुली एवं विशाल संख्या में मातृ शक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे ।