मुख्यमंत्री योगी ने किया आईकिया के स्टोर के निर्माण का शिलान्यास

  नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नोएडा में अपना स्टोर खोलने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि Ikea नोएडा में अपना स्टोर खोलेगी। जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कर दिया है। इस दौरान  उनके साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। आईकिया के इस स्टोर का निर्माण नोएडा के सेक्टर 51 में किया जाएगा।। इसके लिए कंपनी करीब 6000 करोड़ का निवेश करेगी । आइकिया ने 2018 में खोला था पहला स्टोर मिली जानाकरी के अनुसार स्वीडिश कंपनी आइकिया ने भारत में पहला स्टोर साल 2018 में हैदराबाद मे खोला था। इसके बाद 2020 में मुंबई में अपना दूसरा स्टोर खोला था। अब भारत में आइकिया का तीसरा बड़ा स्टोर खुलने वाला है। जिसका शिलान्यास सीएम योगी ने किया था। इस स्टोर की खास बात यह है कि यह स्टोर के साथ पहला शॉपिंग मॉल भी होगा। अबतक आइकिया (Ikea) कंपनी भारत में 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।

बता दें आईकिया (IKEA) के स्टोर बाकी फर्नीचर रिटेल स्टोर्स से कई मामलों में अलग हैं।आईकिया का स्टोर एक सेल्फ-सर्विस मॉडल पर आधरित है। जहां ग्राहक उत्पादों को देख सकते हैं, चुन सकते हैं और खुद ही खरीदारी प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं। इसी के साथ इसके स्टोर्स में ग्राहकों को उत्पादों को सीधे लेने और असेंबल करने की सुविधा भी दी जाती है।