हज हाउस गाजियाबाद का किया निरीक्षण
लखनऊ से यू पी हज कमेटी के सचिव ने कहा 2025 मे गाजियाबाद से ही जायेंगे हज जायरीन ; एस पी तिवारी
गाजियाबाद (अमन इंडिया ) । गाजियाबाद हज हाउस का हज कमेटी यू पी सचिव व सदस्य यू पी हज कमेटी सरफराज अली ने निरीक्षण किया । आगामी हज 2025 का संचालन आला हजरत हज हाउस गाज़ियाबाद से दोबारा शुरू किया जायेगा
2025 की हज यात्रा के मद्देनजर यू पी सचिव श्री एस पी तिवारी व उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरफराज अली ने अवैध रूप से रह रहे झोपडी पट्टी हटाने , बिल्डिंग में पानी का लीकेज रोकने ,विद्युत आपूर्ति व दरवाजों की मरम्मत ,सुरक्षा की दृष्टि से दीवार की तारफेंसिंग, सी सी टी वी लगवाने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए
इस मौके पर हज कमेटी उत्तर प्रदेश के ओ एस डी मोहम्मद जावेद खान जी, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम अल्पसंख्यक मोर्चा एडवोकेट जावेद खान सैफ ,हाजी रहीमुद्दीन , रशीद खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।