नोएडा (अमन इंडिया ) । मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में को सैक्टर-15 एवं 135 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सैक्टर-15 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गयी प्लोगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराये जाने हेतु अधिकारियो द्वारा आश्वासन दिया गया है। सैक्टर-15 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण से गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-प्रथम), डोरी लाल वर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-प्रथम), रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (वि0/या0-तृतीय), अमरजीत सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-प्रथम), ज्ञानेन्द्र कुमार, उप निदेशक(उद्यान खण्ड-प्रथम), पारसनाथ सोनकर, प्रबन्धक (वर्क सर्किल-प्रथम), अरूण कुमार, सहा0परि0अभि0 (जन स्वा-प्रथम) एवं आर0डब्लू ए0 से सुमेर सिंह रावत अध्यक्ष सैक्टर-15 आर0डब्लू0ए0, विरेन्द्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सैक्टर-15 आर0डब्लू0ए0 धीरज कुमार, महासचिव सैक्टर-15 आर0डब्लू0ए0, दिग्विजय सिंह, सचिव सैक्टर-15 आर0डब्लू0ए0, सुबोध जैन, कोषाध्यक्ष सैक्टर-15 आर0डब्लू0ए0 उपस्थित रहें।
सैक्टर-135 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान भी प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथदिलाई गयी प्लोगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराये जाने हेतु अधिकारियो द्वारा आश्वासन दिया गया है। सैक्टर-135 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण से आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-द्वितीय), सुशील कुमार, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-द्वितीय) अंकित सैंगर, सहायक निदेशक (उद्यान विभाग), गौरव शुक्ला, प्रबन्धक (विद्युत यांत्रिकी खण्ड-चतुर्थ), वाई0के0 हरिश, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा-द्वितीय) संतोष पांडे, अवर अभियन्ता (विद्युत यांत्रिकी खण्ड-चतुर्थ), निशांत त्यागी, अवर अभियन्ता (वर्क सर्किल-9), देवेन्द्र उपाध्याय,अवर अभियन्ता (जल एवं सीवर), एवं आर0डब्लू0ए0 से अजित नागर, यशपाल चिकारा, सतीश बंसल एवं अन्य आर0डब्ल0ू ए0 प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।उक्त के उपरान्त स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु नौएडा प्राधिकरण पूर्णतः प्रतिबद्ध है। नौएडा प्राधिकरण द्वारा सावित्री मार्केट से सैक्टर-18 मेट्रो स्टेशन तक नो थू-थू अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान खाकर थूकने से रोका और लोगों से नौएडा शहर को गंदा न करने का आग्रह किया, यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर थूकता हुआ पाया जाता है तो 100 रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।स्तर पर नौएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में नं0 1 बनाने में अपना सहयोग दें। इसके उपरान्त सावित्री मार्केट एसोसिएशन की महासचिव श्रीमति अनीता सिंह द्वारा नौएडा प्राधिकरण के अभियान की सराहना की एवं आगे भी निरंतर सफाई अभियानों में नौएडा प्राधिकरण का सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि अपने स्तर पर भी सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने एवं गदं गी ना फैलाने हेतु आवश्यक जागरूकता अभियान चलाऐंगें। कार्यक्रम के अंतर्गत जन स्वास्थ्य विभाग से श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वा0-।), उमेश त्यागी, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वा0-।), अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वा0-।), गोपाल कृष्ण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा0-।), अरूण झा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा0-।), शुभम मुद्गल, अवर अभियन्ता (जन स्वा0-।), सत्यप्रकाश अवस्थी, सुपरवाईज़र (जन स्वा0-।), सावित्री मार्केट एसोसिएशन की महासचिव श्रीमति अनीता सिंह, राहुल गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, मैसर्स गाइडेड फॉर्चून समिति की समस्त टीम, मैसर्स प्स्त्ज् टीम सेसभी सदस्य, सचिन पंडित, मिंदर अवाना, प्रदीप अवाना मोजूद थे ।