ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम सोसाइटी में समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही पिछले चार दिनो से सफाई कर्मी चार महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर बैठे हुए हैं निवासी परेशान है बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी निवासियों की सुनने को तैयार नहीं है पिछले 5 वर्षों से निवासी मूलभूत सुविधाओं जैसे क्लब स्विमिंग पूल सिक्योरिटी कैमरा सफाई रख रखाव सीपेज इत्यादि समस्याओं से जूझ रहे हैंl सभी संबंधित विभागों में कई बार शिकायत करने और बिल्डर को पत्र लिखने तथा धरना प्रदर्शन इत्यादि करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही ना ही बिल्डर निवासियों के साथ कोई संवाद कर रहाl
सोसाइटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और निवासी बेहद परेशान है सोसाइटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि हम लोग हर तरह का प्रयास करके अब थक रहे हैं क्योंकि कहीं कोई सुनने वाला नहीं है सोसाइटी में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से और बीच से रास्ता बंद होने से फायर की गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकती ऐसे में कोई बड़ी घटना हो तो कौन जिम्मेदारी लेगा इस संदर्भ में सीएफओ को भी शिकायती पत्र लिखा गया लेकिन लगभग एक सप्ताह बीतने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं है इन सभी समस्याओं से निवासियों में बहुत आक्रोश और घटना दुर्घटना को लेकर भय का माहौल है