गोमती नदी तट और सुनासिरनाथ धाम पर, सी आई पी एल फाऊंडेशन के सहयोग से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया

 




कूड़े का ढेर बन चुकी गोमती नदी तट को दे दिया सुंदर रूप 



नोएडा (अमन इंडिया ) । गोमती नदी तट और सुनासिरनाथ धाम पर, सी आई पी एल फाऊंडेशन के सहयोग से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया । 

   स्वच्छता अभियान की शुरुआत सुबह सात बजे से शुरु हो गई, जो दोपहर तीन बजे तक चलता रहा । जिसमें बड़ी संख्या में सेवा सहयोग करने वाले युवा नदी स्थल पर पहुंचे और कूड़े का ढेर बन चुके नदी तट को ,अपने अपने सेवा कार्य से नदी तट को सुंदर बना दिया। 

   सीआईपीएल फाउंडेशन के मैनेजर योगाचार्य ब्रजेश शुक्ला ने अनुरोध किया हम लोग कब तक गंदगी को साफ करेंगे कुछ जिम्मेदारी आप लोग भी उठाएं ,आप नदी में अपने घर की पूजा सामग्री ,खंडित मूर्ति ,किताबें इत्यादि सामान किसी भी नदी स्थल पर और धार्मिक स्थल पर ना फेंके।

   कार्यक्रम के उपरांत नदी के उद्गम स्थल की जानकारी, प्रभाव क्षेत्र और सुनासिरनाथ धाम के बारे में संपूर्ण विशेष जानकारी सनबोर्ड लगाकर दी गई , गोमती स्थल के बारे में जानकारी देने का उद्देश्य लोगों में तीर्थ स्थल के प्रति श्रद्धा भाव जगाना है ,जिससे वहां पर साफ सफाई बनी रहे।

    स्वच्छता अभियान चलाने के लिए समस्त लोगों ने सी आई पी एल फाऊंडेशन के संस्थापक विनोद जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया औरकहा ऐसे समाज सेवा करने वाले लोग जीवन में स्वस्थ रहें ,संपन्न रहें ।

   स्वच्छता अभियान में चमन शुक्ला,रमन शुक्ला ,शिवओम शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला,सर्वेश सिंह,सूरज सिंह , रूपराम, शिवांशु, अनमोल, मोनू गुप्ता, मनोज, शिवम, नगर पंचायत बंडा टीम, देवेंद्र पत्रकार, वीरेंद्र, शेखर, इत्यादि लोग आभियान में सहयोगी रहें।