अकासा एयर ने अब वन-स्‍टॉप फ्लाइट्स के जरिये दिल्‍ली और दोहा को जोड़ा


मुंबई के रास्‍ते 4 वीकली कनेक्टिंग फ्लाइट्स  


दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  अकासा एयर, भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही एयरलाइन, अब दिल्‍ली और दोहा को मुंबई से होकर जोड़ने वाली 4 वन-स्‍टॉप वीकली कनेक्टिंग फ्लाइट्स चला रही है। ऐसे में इन दो प्रमुख शहरों के बीच हवाई यात्रा के लिये बेहतर और किफायती विकल्‍प मिल रहे हैं। यह फ्लाइट्स अकासा एयर की वेबसाइट www.akasaair.com, एंड्रॉइड और आईओएस ऐप पर तथा कई अग्रणी ओटीए के माध्‍यम से बुक की जा सकती हैं।


दिल्‍ली से मध्‍य-पूर्वी देशों की यात्रा के लिये मांग अभी पहले से कहीं तेज है। कतर की राजधानी दोहा को बिजनेस की संभावनाओं के लिये पर्यटकों के बीच लोकप्रियता मिल रही है। दोहा अपनी लुभावनी संस्‍कृति, पाककला और वास्‍तुशिल्‍प के लिये भी प्रसिद्ध है। वैश्विक खेल आयोजनों के पसंदीदा मेजबान के तौर पर कतर खेलों के शौकीनों के लिये भी एक आकर्षक गंतव्‍य बनकर उभरा है।  


दिल्‍ली देश की राजधानी है और हर साल दोहा से बिजनेस, आनंद तथा वीएफआर (विजिटिंग फ्रैंड्स एण्‍ड रिलेटिव्‍स) के यात्रियों की एक बढ़ती संख्‍या को आकर्षित कर रही है। कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों को भारत की सबसे भरोसेमंद एयरलाइन के साथ किफायती दामों पर यात्रा करने का विकल्‍प मिलेगा। खासकर गर्मी के मौजूदा सीजन में, जिससे इस रूट पर यात्रा की मांग और भी बढ़ेगी।  


अकासा एयर ने अक्‍टूबर 2022 में दिल्‍ली से परिचालन शुरू किया था और इस शहर से परिचालन के 19 महीने पूरे करने में उसने कामयाबी पाई है। एयरलाइन अब दिल्‍ली को दोहा के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय आधार पर और छह घरेलू गंतव्‍यों से जोड़ती है- मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, पुणे, हैदराबाद और अयोध्‍या।  


यात्री Akasa Holidays के साथ अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इसमें उन्‍हें किफायती दामों पर निजीकृत करने के योग्‍य एवं सर्व-समावेशी हॉलीडे पैकेजेस मिलते हैं।


अकासा एयर ने अच्‍छी गुणवत्‍ता के कई उत्‍पाद और विशिष्‍ट सेवाएं पेश की हैं, ताकि उड़ान का अनुभव समावेशी, स्‍नेहिल और आरामदेय रहे। उसका बिलकुल नया फ्लीट पर्याप्‍त लेगरूम और आराम देता है और ज्‍यादातर विमानों में यूएसबी पोर्ट्स भी हैं। इस तरह हवाई यात्रा करते हुए अपने यंत्र एवं उपकरण चार्ज किये जा सकते हैं। एयरलाइन की ऑनबोर्ड मील सर्विस Café Akasa खानेपीने की सेहतमंद और स्‍वादिष्‍ट- चीजें देती है। इनमें त्‍यौहारों के लिये मिनूज और उद्योग में पहली बार आए विकल्‍प, जैसे कि कोम्‍बुचा शामिल हैं। यह ग्राहकों को आसमान में खान-र यात्रियों को सभी प्रमुख यस्‍कोपान का बेहतरीन अनुभव देते हैं। अकासा का स्‍कार दिखाता है औरखेल आयोजनों के लाइव स्‍को ‘’क्‍वाइटफ्लाइट्स’’ से सुबह जल्‍दी और रात में देरी वाली फ्लाइट्स पर आरामदेय तथा बिना परेशानी का सफर होता है। इसके अलावा, यात्रा को समावेशी बनाने की

2 / 3

एक कोशिश में अकासा एयर ने दृष्टिबाधित लोगों के लिये ब्रेल में अपना सेफ्टी इंस्‍ट्रक्‍शन कार्ड और ऑनबोर्ड मेन्‍यू कार्ड पेश किया है।


अकासा एयर समय का ध्‍यान रखने के मामले में लगातार अग्रणी है। परिचालन में उसकी क्षमताओं और ग्राहकों से मिलने वाली बेहद सकारात्‍मक प्रतिपुष्टि ने उसे भारत में एक पसंदीदा कॅरियर बनाया है। पिछले 12 महीनों में उसके औसत यात्री लोड फैक्‍टर्स 85% से ज्‍यादा हो गये हैं।  


अगस्‍त 2022 में अपने लॉन्‍च के बाद से अकासा एयर ने 8 मिलियन से ज्‍यादा यात्रियों को सेवा दी है। यह एयरलाइन 24 शहरों को जोड़ती है- मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि, दिल्‍ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, वाराणसी, बागडोगरा, भुवनेश्‍वर, कोलकाता, पोर्ट ब्‍लेयर, अयोध्‍या, ग्‍वालियर, श्रीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर, दोहा (कतर) और जेद्दा (सऊदी अरेबिया)।