व्यापार मंडल ने डॉ महेश शर्मा को खुला समर्थन देते हुए रिकॉर्ड अंतर से जिताने की ली शपथ


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को खुला समर्थन देते हुए रिकॉर्ड अंतर से जिताने की ली शपथ!

 नोएडा (अमन इंडिया ) । वैश्य समाज एवं व्यवसायिक तथा औद्योगिक संगठनों का महासम्मेलन दिनांक 18 4.2024 को स्थगित होने की वजह से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक विशेष एवं महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 23-04-2024 दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से श्री सुनील गुप्ता जी (एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन) के नेतृत्व में उनके आवास सेक्टर 36 नोएडा में आयोजित की गई।*


*इस महत्वपूर्ण बैठक में आदरणीय श्री पंकज सिंह जी, (विधायक नोएडा महानगर) गौतम बुद्ध नगर, लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जी (वर्तमान सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार) के समर्थन हेतु विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक श्री पंकज सिंह जी द्वारा डॉक्टर महेश शर्मा जी एवं भाजपा के समर्थन में वोटिंग करने एवं बडे अन्तर से जिताने की अपील की। साथ ही उन्होनें भाजपा की डबल इंजन सरकार एवं डॉक्टर महेश शर्मा जी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में हुई अनेकानेक उपलब्धियां के बारे में वहां उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने निवेदन किया कि पिछले 10 साल के कार्यकाल के अंतर्गत नोएडा में बहुत तरक्की हुई है, गुंडाराज खत्म हुआ है। नोएडा को ऊचाई के एक शिखर पर लेकर जाने में महत्वपूर्ण योगदान हुया। इसलिए यहां उपस्थित आप सभी भाजपा के प्रति अपना समर्थन दें भाजपा एवं डॉ महेश शर्मा जी को अच्छे वोटो से जीता कर विजयी बनाएं!*


*व्यापार मंडल की तरफ से श्री सुनील गुप्ता जी ने वहां उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया की पिछली सरकारों के मुकाबले भाजपा की सरकार एवं सांसद जी व विधायक जी के मार्गदर्शन में नोएडा में वाकई में तरक्की हुई है। गुंडाराज खत्म हुआ है। सभी लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें और सबके वोट डलवाए। "पहले मतदान फिर जलपान" को अपनाते हुए डॉक्टर महेश शर्मा जी एवं भाजपा को वोटो के अच्छे अंतराल से विजयी बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें!*

 

*इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमाकांत गर्ग, मनोज गुप्ता संगठन महामंत्री, संरक्षक डी.पी. गोयल, डॉक्टर एसपी जैन, राधा कृष्ण गर्ग, डॉ डी.के. गुप्ता (फेलिक्स हॉस्पिटल)  राजकुमार गर्ग evergreen,रविकांत मिश्रा जी, संजय गुप्ता (रामाज्ञा ग्रुप), मनोज गुप्ता एडवोकेट, नरेंद्र चोपड़ा, गोविंद अग्रवाल, राहुल भाटिया, सुरेंद्र गर्ग, सुनील पांडे, धर्मवीर बंसल, जेएस बेदी, विक्रम सेठी, सुनील वर्मा, अजय बटला, अनीता(अध्यक्ष RWA 36), रेनू बाला शर्मा  दुर्गा शर्मा  संतोष सिंह  कुसुम पथरिया, योगिता मल्होत्रा, मधु सिंह समेत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयों/सदस्यों ने भाजपा एवं डॉ महेश शर्मा जी को अपना खुला समर्थन देते हुए शपथ ली कि वह भाजपा को रिकॉर्ड वोटो से जिताने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

संजय जैन (अध्यक्ष) ,सुधीर पोरवाल (महासचिव) ,नरेश बंसल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ,अमित अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ,मनोज गुप्ता (संगठन महामंत्री) ,रमाकांत गर्ग (कोषाध्यक्ष) एवं समस्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मौजूद रहा ।