मतदान के दिन परिवार के साथ डाला वोट


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  कांग्रेसी नेता उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य सतेन्द्र शर्मा और उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी  सदस्य यतेंद्र शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान स्थल हरौला में वोट दिया,वोट देकर बाहर आकर निशान दिखाया।





"ये निशान नहीं शान है, लोकतंत्र में आप सभी का योगदान है।"आओ गर्व से मतदान करें। चुनाव का पर्व, व देश का गर्व ।के के जैन महासचिव फोनरवा ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।



लोटस बुलेवार्ड सेक्टर 100 नोएडा में बूथ नंबर 494,495,496 पर आज रिकॉर्ड 70% वोटिंग हुई l बूथ कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल की टीम ने डोर टू डोर अभियान चलाकर पूरी सोसायटी वोटिंग करने के लिए लोगों से अपील की जिसकी बदौलत आज यहाँ लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ l सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने विशेष ज़िम्मेदारी देते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन को कहा था कि हमें अधिक से अधिक सोसायटियों में मतदान करवाना है l विकास जैन ने बताया कि दिन रात एक कर सोसायटियों के लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया l ओ शायरी के लगभग सभी लोगों ने इस उत्सव को महाउत्सव में बदल दिया l बुजुर्ग अपाहिज लोगों को घरों से निकाल निकालकर वोटिंग करवाई गई l मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था लंबी लंबी लाइनें सुबह से ही लगी हुई थी l लोटस बुलेवार्ड के अध्यक्ष प्रभाकर जी गौरव छिब्बर पुनीत और धर्मवीर यादव व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही इस कार्य में लगे रहे l



परिवार के साथ  पिता सुधीर कुमार गुप्ता श्रीमती रेखा गुप्ता सन 1968 से मतदान शुरू किया इसी वर्ष 19 अप्रैल 2024 कों शादी की 50वी सालगिरह भी है एवं  मनीष गुप्ता नीति गुप्ता सन 1994 मतदान शुरू किया व छोटा भाई राहुल गुप्ता शिखा गुप्ता सन 1996 से मतदान शुरू किया आज 26/4/24 लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर मतदान के अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन किया।