नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा गुरद्वारा में बैसाखी का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया


नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा कल 17-04-24 को सेक्टर 12 के गुरद्वारा में बैसाखी का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया !!

 शाम 6 बजे से गुरुद्वारा सेक्टर -12 में बैसाखी का उत्सव शुरू हुआ

सर्वप्रथम शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक भाई चरणजीत सिंह जी द्वारा शब्द - कीर्तन किया गया एवं उसके पश्चात रात्रि 7 बजे  9.30 बजे तक भाई सरबजीत सिंह जी के द्वारा बहुत ही सुन्दर शब्द -कीर्तन का पाठ किया गया!!

उन्होंने बताया की बैसाखी के दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी!!

शब्द -कीर्तन एवं अरदास के पश्चात लंगर का किया गया था जिसमें लगभग 900-1000 लोगों ने शब्द -कीर्तन का आनंद लिया एवं लंगर खाया!!

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  बैसाखी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद आदरणीय डॉ. महेश शर्मा जी की धर्मपत्नी डॉ उमा शर्मा जी,उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती बिमला बॉथम जी, डॉ पल्लवी शर्मा जी, डॉ श्रीकांत शर्मा जी, डिम्पल आनंद जी, रवि मिश्रा जी, प्रवीण भारद्वाज जी, अजय बाटला जी ने विशेष रूप से हिस्सा लिया !!

नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) के संरक्षक सतीश मेहता जी, राजन ठुकराल जी, संजय बाली जी,जसविंदर खोकर जी, एस. पी. आनंद जी, सतपाल सचदेवा जी, अश्वनी छाबड़ा जी,अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता जी, महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता जी, कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा जी, उपाध्यक्ष नवीन सोनी जी, अतुल सहगल, सुनील मेहता, अतुल मल्होत्रा, नरेन्द्र सचदेवा, मनोज बावेजा, सुमित मनचंदा, अंतेश भंडारी, राकेश खन्ना, पुनीत कपूर,अश्वनी सदाना,बी. के. मेहता, सुभाष मेहता, गौरव छाबड़ा, श्रीमती मंजु मेहता, योगिता सोनी, कुसुम सदाना, कोशिका कपूर, नेहा चोपड़ा,एवं विशाल संख्या में मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया !! इस विशाल कीर्तन समागम का लाइव प्रसारण यू ट्यूब चैनल पर किया गया!!

नोएडा पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष वीरेंदर मेहता जी एवं महासचिव श्री नरेन्द्र चोपड़ा जी ने बैसाखी के कीर्तन समागम में आये सभी लोगों का हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया!!