नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा भाजपा द्वारा *नारी शक्ति वंदन संपर्क अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति वंदन बाइक रैली* का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली डीएम चौराहे से होते हुए सब मॉल, सेक्टर -27 पर समाप्त हुई ।
इस बाइक रैली को महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया जहां महिलाओं ने पूरे ज़ोर शोर से हिस्सा लिया। श्रीमती बिमला बाथम इस बाइक रैली में मुख्य अथिति के रूप में रही और उन्होंने अबकी बार 400 पार के उद्घोष से इस रैली को शुरू किया गया।
इस बाइक रैली के द्वारा महिलाओं द्वारा नारी शक्ति का संदेश देते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा महिलाओं के सम्मान में किए गए कार्यों को जनता तक पहुँचाने का कार्य भी किया गया ।
बिमला बाथम ने कहा कि इस रैली के द्वारा हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाकर एक समृद्ध समाज का निर्माण करना है। महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि और सशक्तिकरण और महिलाओं के कौशल के लिए हमारी सरकार समर्पित है।
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा चतुर्वेदी सहित महिला मोर्चा प्रभारी कुमुद शर्मा, परदेश सोशल मीडिया प्रभारी सुचित्रा पाठक कक्कड, गीरिजा सिंह, शिवानी शरद, ऊषा किशोर, साइमा चौधरी, आशा पोद्दार, पूनम सिंह, ज्योती सक्सेना, प्रज्ञा पाठक, राजश्री गुप्ता, रेनु शर्मा, नीता बाजपेई, रेखा सिंह, खुशबू चौहान, पुष्पा भट्ट,शारदा सिंघल, मंजू शर्मा, ममता तिवारी आदि महिलाएँ मौजूद रही ।