लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर एक्शन मोड में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा


*जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी/सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में चल रहे कार्यों का लिया जायजा।


*जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का भी किया निरीक्षण।


*निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


*गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यों को मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन कार्य हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम, एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, व्यय लेखा कक्ष में पहुंचकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

       जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम निर्वाचन कार्य हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में किस तरह से आने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है, उसकी पूरी जानकारी प्राप्त की, जोकि संतोषजनक पाई गई। उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सी-विजिल कक्ष में पहुंचे जहां पर नोडल अधिकारियों से सी-विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों के संबंध में गहन जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देश दिए की सी विजिल ऐप पर जो भी शिकायतें प्राप्त हो रहे हैं उनका 100 मिनट की समय अवधि के अंदर संबंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोषागार में बनाए गए व्यय लेखा कक्षा में पहुंचकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

       इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस गोदाम का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा वेयरहाउस की सुरक्षा के संबंध में स्टाफ से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने वेयर हाउस गोदाम का गहन निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया, जोकि क्रियाशील पाए गए। उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए फायर सिस्टम की भी बहुत ही गहनता के साथ जांच की और स्टाफ को वेयरहाउस में साफ सफाई रखने के निर्देश प्रदान किये। वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गणों ने अपना संतोष प्रकट किया।

        इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।