श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,उपस्थितजनों ने जमकर खेली फूलों की होली।
नोएडा (अमन इंडिया) ।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के तत्वावधान में सेक्टर-20 के श्री हनुमान मंदिर में फाल्गुन मास एवं होली महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के षष्ठम दिवस की कथा में आचार्य विष्णुकांत पाराशर जी ने अपनी अमृतमयी वाणी में बताया कि भगवान ने शरद पूर्णिमा की रात्रि में गोपियों के साथ रास-विहार किया।भगवान ने इस रास लीला के माध्यम से बताया कि कामदेव को अभिमान था। उसका अभिमान ये था कि मैं भगवान के अन्दर भी काम जागृत करूंगा पर भगवान ने गोपियों के साथ रासलीला करके अभिमान दूर किया।भगवान ने गंधर्व विवाह किया।कृष्ण-रूक्मिणी विवाह महोत्सव बड़ी धूमधाम से कराया।और होली फाग मिलन महोत्सव के साथ-साथ महाराज श्री जी ने होली गायन करते हुए फूल होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।सभी उपस्थितजनों ने धूमधाम से फूलों की होली खेली।
कल अंतिम दिन कथा पूर्वाह्न 10.00 बजे शुरू होगी तथा हवन एवं व्यास पूजन के साथ ही कथा का समापन हो जायेगा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा आयोजित कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीहनुमान मंदिर समिति सेक्टर-20 के सहयोग से किया गया है।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कथा व्यासजी एवं सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया।
कथा श्रवण के लिये कथा स्थल पर आयोजन समिति के चेयरमैन उमाशंक़र गर्ग,कथा संयोजक अनिल गोयल,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्नारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,एसएमगुप्ता,अनंत वर्मा,पवन गोयल,राजकुमार गर्ग, मुकेश गोयल,मुकेश गुप्ता,सुशीला शर्मा,रामपाल भाटी,सुधीर पोरवाल,गंगाराम यादव,संदीप पोरवाल,विनय गुप्ता,जीसी गुप्ता,रामनिवास बंसल सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।