राजस्थान राज्य पंचायत परिषद कि बैठक में निर्णय पंचायत संविधान में अभी और संशोधन की आवश्यकता



 

दिल्ली /जयपुर (अमन इंडिया ) । अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का राष्ट्रीय स्तर पर एक मात्र स्वयंसेवी संगठन है।परिषद की स्थापना पंचायती राज व्यवस्था के पितृ पुरुष अमर शहीद बलवंत राय मेहता तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण, भारत के सर्व प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु, बिहार के मुख्यमंत्री पं विनोदानंद झा, लाल सिंह त्यागी के अथक प्रयास से वर्ष 1958 में बिहार प्रदेश के जेसीडीह में महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज के

सपनों को साकार करने के लिए की गयी थी। परिषद की राज्य स्तरीय शाखा राज्य पंचायत परिषद प्रायः सभी राज्यों में कार्य कर रही है।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद, पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त एवं साधन सम्पन्न बनाने के लिए राज्य स्तरीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलन, विचार गोष्टी, कार्यशाला आदि का आयोजन केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकलापों का प्रचार प्रसार करती है। परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत के संविधान में किया गया 73वां एवं 74वां संशोधन है। लेकिन ग्राम स्वराज लाने के लिए अभी और भी कई संशोधन करवाने होंगे, तभी जाकर महात्मा गांधी के सपने को साकार किया जा सकता है।

राजस्थान राज्य पंचायत परिषद, अखिल भारतीय पंचायत परिषद की राज्य स्तरीय इकाई है । यह प्रदेश का बहुत पुराना राज्यस्तरीय संगठन है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी अभी राज्यस्तरीय संगठन के संयोजक के रूप में मोहन लाल शर्मा को दी गई है। जिसकी नववर्ष की पहली बैठक दिनांक 14 जनवरी 2024 को स्थान - पोलो इन एवं सूट्स, HSB हाउस, C-24 C भगवान दास रोड, "C" स्कीम जयपुर राजस्थान में रखी गई ।

इस बैठक की अध्यक्षता राजस्थान पंचायत परिषद के संयोजक श्री मोहन लाल शर्मा ने की और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के  कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर अशोक चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में, राघवेंद्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में,अखिल भारतीय पंचायत परिषद के महासचिव ध्यान पाल सिंह जादौन और मध्य प्रदेश के राजेंद्र सिंह तोमर ने अतिथि के रूप में बैठक में भाग लिया और परिषद के कार्यकर्ता, पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण, लोकतंत्र की मजबूती, जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं कर्तव्य तथा आम जन की समस्याओं पर उद्बोधन दिया, मंच संचालन महामंत्री शिखा अग्रवाल ने किया और नवीन कार्यकारिणी का इस प्रकार गठन किया।प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, शाहपुरा उपाध्यक्ष

कन्हैया लाल शर्मा, चुरू

महासचिव रानी शिखा गुप्ता बारां,

कमल किशोर महेश्वरी, जयपुर

कोषाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, भीलवाडा सचिव विपुल शर्मा, भीलवाड़ा निम्नलिखित व्यक्तियों को राजस्थान के अलग अलग संभागों की परिषदों का

अध्यक्ष नियुक्त किया गया,

राकेश कुमार शर्मा

अजमेर संभाग,सत्यनारायण खंडेलवाल,सीकर संभाग,रमेश चंद मीणा जयपुर संभाग,डॉक्टर महावीर जैन उदयपुर संभाग,ललित शर्मा बीकानेर संभाग,मोहन लाल शर्मा संयोजक एवं अध्यक्ष को मध्य प्रदेश अध्यक्ष ने पंचायत को विकासशील एवं सशक्त बनाने के लिए नरेश धाकड़ के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।