नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल और श्री श्याम सेवक परिवार की टीम ने आज गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा को मिलकर भगवान राम का नैचुरल स्टोन से बना मंदिर भेंट किया l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि इस प्रदेश चेयरमैन गुप्ता जी की फ़ैक्ट्री में इस राम मंदिर का निर्माण किया गया है और प्रथम मंदिर को जिलाधिकारी को समर्पित कर अयोध्या में भगवान राम लला स्थापित होने की शुभकामनाएँ दी गई है l प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने बताया कि श्री श्याम सेवक परिवार अगामी 15 फ़रवरी को भव्य पंचम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन नोएडा मै कर रहा है l जिससे विश्व विख्यात कलाकार शुभम रूपम और रजनी राजस्थान भजनों से बाबा को रिझाएगी l ग्रेटर नोएडा से सचिन गोयल ने कहा कि वेद रसिक भी अपनी सुरीली आवाज़ से बाबा का गुणगान करेंगे l जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने राम मंदिर को देखते ही कहा कि ऐसा सुंदर मंदिर देखकर दिल ख़ुश हो गया, इसे मैं अपने घर में सजाऊँगा l उन्होंने कहा कि मंदिर को बार बार देखने का मन कर रहा है l पंचम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का निमंत्रण उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया l
जिलाधिकारी मनीष वर्मा को मिलकर भगवान राम का नैचुरल स्टोन से बना मंदिर भेंट किया