नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा ग्रेटर नोएडा के निवासियों की लाइफ लाइन बनी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के पांच साल पूरे होने पर यात्रियों को खास तोहफा दिया है। एनएमआरसी ने आज एक नया स्मार्ट कार्ड जारी किया है।
25 जनवरी 2019 को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना हुई थी और नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगी। आज NMRC को सफलतापूर्वक संचालन के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आज एनएमआरसी ने यात्रियों के लिए नया स्मार्ट कार्ड लॉंच किया। नोएडा के सेक्टर 18 के रेडिसन ब्लू होटल में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. मैनेजिंग डायरेक्टर डा. लोकेश एम. ने एनएमआरसी एसबीआई सिटी वन कार्ड लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में एनएमआरसी ने इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टीविटी को बढ़ावा देने और एक मजबूत व टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को विकसित करने में एनएमआरसी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पांच साल पूरे होने पर चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ने पर उन्हें गर्व हो रहा है। आज नए स्मार्ट कार्ड में चंद्रयान-3 के प्रतीक चिन्ह को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। यह कार्ड देश के नवाचार और तकनीकी प्रगति के लिए एनएमआरसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई थीम पर बना यह स्मार्ट कार्ड एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगा। नए कार्ड की लांचिंग पर एनएमआरसी के महाप्रबंधक पंकज कुमार, कार्यकारी निदेशक तथा नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल और निशा वादवन कंपनी सेक्रेटरी पीआरओ एनएमसी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।