जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन किया
गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा के सानिध्य में आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन किया गया l गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों की द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की गई जिससे व्यापार करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि ट्रैफ़िक पुलिस नोएडा के व्यापारियों के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रही है l नोएडा पुलिस पार्किंग की व्यवस्था न होने के बावजूद सड़कों पर चालान कर रही है जिससे ग्राहक बाज़ार से नदारद हैं l ग्राहक दस रुपया का सामान लेने के लिए बाज़ार में आता है और दो हज़ार का चालान कटवाकर जाता है l समस्या यह है कि नोएडा अथॉरिटी ने सरफेस पार्किंग ख़त्म कर दी है और पुलिस चालान काटकर व्यापारियों को परेशान कर रही है l वाणिज्य कर विभाग के बारे में बात करते हुए प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि व्यापारी अपने टेक्स के द्वारा वित्तीय सेवा देश को दे रहा है परंतु उसके बावजूद व्यापारियों को अपराधी समझा जाता है जबकि व्यापारी हर रूप में शासन और प्रशासन के साथ है l ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि GST विभाग छोटी छोटी गलतियों पर गाड़ियां बंद कर देती है जिससे व्यापारी बहुत ज़्यादा परेशानी में आ जाता है l उन्होंने आगे कहा कि ई वे बिल में छोटी गलती होने पर एक छोटा जुर्माना लगाकर गाड़ी वहीं छोड़ देनी चाहिए l दादरी से व्यापारी नेता मनोज गोयल ने कहा कि दादरी में जाम की समस्या अधिकतर बनी रहती है मगर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है l उन्होंने आगे कहा की रेडी पटरी वाले उनसे ज़्यादा कमाते हैं मगर दुकानदार को प्रशासन परेशान करता है l बरौला से अध्यक्ष शिवा चौहान ने कहा कि व्यापारी नेताओं के लाइसेंस बनवाए जाएं l क्योंकि व्यापारी नेता हर समय व्यापारियों के लिए लड़ाई लड़ता है किसी भी समय अपने प्राणों की रक्षा के लिए उसे इसकी बहुत आवश्यकता है l वाणिज्य कर विभाग प्रशासन से रोहित मालवीय ने कहा कि हम व्यापारियों की सभी बातों पर अध्ययन कर रहे हैं और इन्हें जल्द से जल्द समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे l जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि सभी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निदारण करवाया जाएगा l