गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । विकास भवन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में आज व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन किया गया l मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह द्वारा आज की मीटिंग ली गई l विभिन्न व्यापारिक समस्याओं पर आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के टीम के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से बातचीत ही गयी l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जैसे शहर में ट्रैफ़िक की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और ट्रैफ़िक कर्मियों का व्यवहार कुशल होना चाहिए जो कि कहीं न कहीं अभाव की स्थिति में है l नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नो ट्रैफिक ज़ोन को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई l 2016 -17-18 के GST विभाग द्वारा व्यापारियों को भेजे जा रहे नोटिस के लिए उपायुक्त प्रशासन राज्य कर एवं सचिव व्यापार बंधु समिति रोहित मालवीय को पत्र देकर इसका समाधान करने की माँग की गई l ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि अवैध रूप से बनाए गये PG और गेस्ट हाउस को बंद किया जाए l अंसल प्लाज़ा मॉल के बाहर बंद कट को खुलवाने के लिए ग्रेटर नोएडा की टीम ने कहा कि तुगल पर बजार इस कट के बंद होने की वजह से बर्बादी की ओर है l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने माँग करते हुए कहा कि आने वाली 22 जनवरी को शासन स्तर पर नोएडा में दीपावली से भी सुंदर कार्यक्रम की व्यवस्था की जाए जिसमें मुख्य सहयोगी के रूप में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपके साथ रहेगा l मुख्य विकास अधिकारी ने सभी माँगो को सुनने के बाद कहा कि सभी कार्यों को जल्द अमल में लाया जाएगा l इस अवसर पर जिला उपभोक्ता अधिकारी अनिल सिंह मौजूद रहे ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी इस शिकायत पत्र में भी दर्ज शिकायत है उनका समाधान जल्द से जल्द हो l