समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाय



नोएडा (अमन इंडिया )। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने नोएडा सेक्टर 37 स्थित अंबेडकर पार्क में भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया। सभी लोगों ने उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको नमन किया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।सपा महानगर महासचिव विकास यादव व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब ने संसार में समरसता, एकता का काम किया।  डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान में अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सभी के लिए एक वोट का प्रावधान किया था। गरीबों, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने की व्यवस्था के लिए उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता। समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी के अध्यक्ष उदय सिंह व नितिन वाल्मीकि  ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई।  

बाबा साहब ने घोर अन्याय, अपमान को सहकर हम सभी को न्याय, सम्मान संविधान के माध्यम से दिया। सामाजिक, आर्थिक गैर बराबरी को बाबा साहब खत्म करना चाहते थे, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए। 

उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद वह वरिष्ठ नेता ओमपाल राणा ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि राजनैतिक सत्ता वह चाभी है।

 जिससे हर सामाजिक ताले खोले जा सकते है। बाबा साहब ने एक सुंदर संविधान दिया। इससे हम सबको समानता के रूप में जीने का हक है। भाजपा शासन में दलितो को नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। 

बाबा साहब ने हमें विपरीत परिस्थितियों में एक पवित्र संविधान दिया । आज के इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में  विकास यादव, मोहम्मद नौशाद, ओमपाल राणा, गौरव कुमार यादव,वीर पाल अवाना, टीटू यादव, हसीब शकील, मुन्ना आलम, उदय सिंह, मुमताज आलम, नितिन बाल्मीकि, अरविंद चौहान, बाबू लाल बंसल, राम सहेली,सतवीर यादव, मिथलेश पाल, कमल सिंह गौतम,साहिल चौधरी राज कुमार, वीर बहादुर दीपक, विक्रम बाल्मीकि, रिछपाल अवाना, रविंद्र गौतम, राहुल बाल्मीकि अरुण बाल्मीकि, अभिषेक बाल्मीकि, नरेश गुलजार अल्वी, विश्वास, अंश, आर्यन,मुख्य रूप से मौजूद रहे।