नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृव मै जारी यू पी जोड़ो यात्रा में लगातार तीसरे दिन मुज्जफरनगर की पुरकाजी विधान सभा मैं प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया ।
प्रदेश सचिव और एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर ने कहा की किसानों , नवजवानों, पिछड़ों,अल्पसंख्यक , बेरोजगारों और महिलाओं को जोड़ने का कार्य इस यात्रा के माध्यम से हो रहा है ।आज पश्चिम मै किसानों की दशा किसी से छुपी नहीं है ।आगामी 2024 चुनाव मै जनता कांग्रेस से जुड़ने का कार्य करेगी और भाजपा को उखाड़ फेंकने का कार्य होगा ।
यात्रा मै प्रदेश उपाध्यक्ष ,प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर,प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव,पवन शर्म ,गौरव भाटी , युगांश राणा, आमिर रजा,प्रताप, उदयवीर यादव,शबी खान,अजय धामा ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।