जीएल बजाज में सीक्रेट सांता कार्यक्रम का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में सीक्रेट सांता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्थान की निदेशक डॉo सपना राकेश ने उल्लेख किया कि इस उत्सव की परंपरा को विश्व स्तर पर अपनाया जाता है और यह क्रिसमस त्यौहार नए साल के अवसर को और अधिक खुशी से भर देता है इस तरह के पर्व का उद्देश्य खुशी फैलाना, एक-दूसरे की सराहना करना, टीम के भीतर मजबूत बंधन और स्थायी यादें बनाना है। इसके बाद प्रत्येक सहकर्मी को उपहार बांटे गए एवं पोटलक की व्यवस्था की गई थी जहां पर सभी के लिए स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था थी। इस दौरान सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट, हँसी और एकता की भावना दिखाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ प्राची अग्रवाल एवम डॉ यज्ञ बाला, ने मुख्य भूमिका निभाई।