परीक्षित नागर एवं अन्य सम्मानित क्षेत्रवासीयों द्वारा बी एन सिंह का स्वागत किया


नोएडा / गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।  श्री सन्तराम आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलियाका में परीक्षित नागर एवं अन्य सम्मानित क्षेत्रवासीयों द्वारा पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह का ज़ोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर सामाजिक समस्याओं पर एक अच्छी चर्चा हुई। सामाजिक स्तर पर एवं सामाजिक बिंदुओं पर गाँवों में विकास की संभावनाओं, शिक्षा और रोज़गार पर व्यापक विचार हुआ। सभी का कहना था कि-  “ समाज का आप पर और आप का समाज पर विश्वास” आवश्यक है । यह विश्वास तभी पैदा होता है जब व्यक्ति का समाज के प्रति कृत्य (१) जनहित की समस्याओं का पारदर्शी तरीक़े से समाधान  की सतत प्रक्रिया अपनाना (२) सभी को साथ लेकर चलना (३) ईमानदारी से अपने जनहित के कर्तव्यों में ही दिन रात लगे रहना ।   आयोजकों एवं स्थानीय महानुभावों का बी एन सिंह ने हार्दिक धन्यवाद दिया ।