नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा लोकमंच द्वारा नोएडा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को इंद्रधनुष चित्रकला अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर देने के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के लगभग 65 स्कूलों के 2000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 23 नवंबर 2023 को नोएडा हॉट सेक्टर 33 नोएडा में प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और चयनित 75 विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान है और नोएडा हॉट, रोटरी क्लब का भी इनमें सहयोग है। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के उपरांत फल वितरित किए जाएंगे । सम्मानित एवं प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा बच्चों की कला का आकलन किया जाएगा । नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी वंदना त्रिपाठी जी, लोकमंच के अध्यक्ष प्रभात कुमार जी ,डॉ. योगेंद्र नारायण जी और श्री आर के तिवारी जी पूर्व मुख्य सचिव तथा श्री देवदत्त जी इस प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी बच्चों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर देना है और सभी चुनौतियों को प्रतियोगी की तरह खेल भावना के साथ आगे बढ़कर सामना करने का साहस देना है। आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ का सदैव इस तरह के कार्यों में विशेष सहयोग रहा है। लोकमंच नोएडा को यह विश्वास है कि आप अपनी उपस्थिति से इन बच्चों के प्रयासों को एक नयी उड़ान है।
नोएडा लोकमंच द्वारा इंद्रधनुष चित्रकला अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर देने के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन