फोर्टिस सी-डॉक ने मरीज़ों को प्री-डायबिटीज़ और डायबिटीज़ से कुशलतापूर्वक निपटने में मदद देने के मकसद से शुरू किया


डायबिटीज़ निवारण (रेमिशन) क्लीनिक 


क्लीनिक में दी जाएगी पोषण, नींद, शारीरिक गतिविधि, सांस लेने की सही आदतों के बारे में पर्सनलाइज़्ड सलाह, साथ ही सस्टेनेबल तरीके से स्वास्थ्य लाभ पर रहेगा ज़ोर 


नई दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  भारत में प्री-डायबिटीज़ और डायबिटीज़ के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए, फोर्टिस-सीडॉक (सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर डायबिटीज़, मेटाबोलिक डिज़ीजेस, एंड एंडोक्राइनोलॉजी हॉस्पीटल फॉर डायबिटीज़, एंडोक्राइनोलॉजी) ने डायबिटीज़ रेमिशन क्लीनिक खोलने की शानदार पहल की है। यह पहल फोर्टिस सी-डॉक और ट्विन हैल्थ यूएसए ने मिलकर की है और क्लीनिक में होल-बॉडी डिजिटल ट्विन™️ टैक्नोलॉजी को उपलब्ध कराया गया है। यह लॉन्च आईसीएमआर द्वारा हाल में जारी कुछ नतीजों के मद्देनज़र किया गया है जिसके मुताबिक देश में डायबिटीज़ के मामले तेजी से बढ़े हैं और करीब 101 मिलियन लोग इस रोग की चपेट में आ चुके हैं जबकि अन्य 136 मिलियन प्री-डायबिटिक हैं। 

इस नए क्लीनिक में डायबिटीज़ केयर और मैनेजमेंट के लिए टैक्नोलॉजी-आधारित सेवाएं प्रदान की गई हैं। होल-बॉडी डिजिटल ट्विन™️ टैक्नोलॉजी, जिसमें एडवांस एलगॉरिदम और मशीन लर्निंग का मेल कराया गया है, की मदद से यह क्लीनिक मरीज़ों को पोषण, नींद, और शारीरिक गतिविधियों के मद्देनज़र रोगों के उपचार की कारगर रणनीतियां उपलब्ध कराएगा।

ट्विन™️ टैक्नोलॉजी सटीक और लाइफस्टाइल एडजस्टमेंट्स के लिए पर्सनलाइज़्ड मार्गदर्शन की पेशकश करती है। इस विधि को क्रोनिक मैटाबोलिक रोग निवारण के लिए दुनिया की पहली 


रैंडमाइज़्ड कंट्रोल्ड ट्रायल ने भी प्रमाणित किया है और इससे शानदार नतीजे मिले हैं, जिसके चलते 92% प्रतिभागियों ने अपनी मधुमेह (डायबिटीज़) की दवाओं को छोड़ दिया है। होल-बॉडी डिजिटल ट्विन™️ टैक्नोलॉजी लोगों को डायबिटीज़, प्री-डायबिटीज़ जैसी कंडीशंस को रिवर्स करने तथा उनसे बचाव में मदद कर स्वास्थ्य लाभ में मददगार है। 

प्रोफे. डॉ अनूप मिश्रा, अध्यक्ष – डायबिटीज़, एंडोग्राइनोलॉजी एंड एलाइड मल्टी स्पेश्यलिटीज़, फोर्टिस सी-डॉक ने कहा, “यह चिकित्सा क्षेत्र में हुई प्रगति और टैक्नोलॉजी की ताकत का संगम है जिसके चलते हमने डायबिटीज़ निवारण के लिए नवीनतम उन्नति और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सहारा लिया है। इस नए क्लीनिक से अधिकाधिक मरीज़ों तक पहुंच बनाने और उन्हें सकारात्मक तरीके से प्रभावित करने में मदद मिलेगी, और यह डायबिटीज़ के उपचार में व्यापक रूप से बदलाव लाएगा।”

डॉ मलूक मौहम्मद, सह-संस्थापक तथा इंडिया हैड – ट्विन हैल्थ ने कहा, “फोर्टिस सी-डॉक का इरादा विश्वस्तरीय मेडिकल ट्रीटमेंट टैक्नोलॉजी को उपलब्ध कराना है और इसने मरीज़ों को टाइप 2 डायबिटीज़ से उबरने के लिए ट्विन हैल्थ का संकल्प जताया है।” उन्होंने बताया कि क्लीनिक में आने वाले मरीज़ केवल रोग को ही नहीं बल्कि इसकी वजह से वित्तीय बोझ को कम करने में भी सहायक होंगे क्योंकि इस तरह के मेटाबोलिक रोग लंबे समय तक कायम रहते हैं।” 


फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल डायबिटीज़, एंडोग्राइनोलॉजी एंड एलाइड मल्टी स्पेश्यलिटीज़ के बारे मेंः

फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल 23 बिस्तरों वाली सुविधा है जिसे दिल्ली के चिराग एंक्लेव में 20,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में खोला गया है। अस्पताल जवरी 2021 से काम कर रहा है और यह उत्तर भारत में अपनी किस्म के उन गिने-चुने अस्पतालें में से है जहां डायबिटीज़, मेटाबोलिक रोगों तथा एंडोक्राइन विकारों के इलाज की विस्तृत सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं। अस्पताल में सभी तरह की उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित कमरे, 2 ऑपरेटिंग स्वीट्स, डायबिटिक फुट एंड वुंड केयर के लिए एडवांस सेंटर, वैज्ञानिक तरीके से वेट लॉस और वेट मैनेजमेंट, बेरियाट्रक एवं मिनिमल  


एक्सेस सर्जरी, इंसुलिन पंप, टोटल नी/हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, डायबिटिक आइ लैब और डायलिसिस लैब, चौबीसों घंटे कार्यरत डायग्नॉस्टिक लैब, रेडियोलॉजी तथा फार्मेर्सी सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में कार्यरत मेडिकल एक्सपर्ट दुनियाभर में अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी आधारित मान्य प्रोटोकॉल्स का पालन करते हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और डॉ बी सी रॉय पुरस्कार प्राप्त प्रोफे अनूप मिश्रा भी हैं जो डायबिटीज़ एक्सर्ट तथा शोधकर्ता हैं। 


फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में 

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन है। कंपनी भारत में बीएसई लिमिटेड तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी ग्‍लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीज़ों की विश्‍वस्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के पास ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स लिमिटेड समेत) हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत संपूर्ण एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।